चेतन भगत-रिवोल्यूशन 2020 विद सेक्स…खुशदीप ​

​​

​देश में आज के ज़माने के सबसे लोकप्रिय लेखक चेतन भगत हैं…ये पूर्व आईआईटीयन युवा वर्ग की नब्ज़ को अच्छी तरह समझते हैं, यही वजह है कि इनकी​ लिखी किताबों को हाथो-हाथ लिया जाता है…इन्हीं की किताब पर बनी फिल्म थ्री इडियट्स ने कामयाबी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे…लेकिन चेतन अच्छे लेखक होने के साथ मार्केटिंग के फंडों को भी खूब समझते हैं..इनकी नई किताब रिवोल्यूशन 2020 को हिट कराने के लिए बाकायदा एक एड फिल्म बनाई गई है…फिल्म में यही दिखाया गया है कि चेतन की किताब को पढने में डूबे एक युवक एक युवती की ओर से सिड्यूस किए जाने पर भी उसकी तरफ़ कोई ध्यान नहीं देता…थक हार कर युवती भी युवक के साथ किताब पढ़ने में लीन हो जाती है…​

​​​आजकल फिल्मों की भी इसी तरह मार्केंटिंग की जाती है कि पहले दो-तीन दिन में ही फिल्म की लागत के साथ मुनाफ़ा बटोर लिया जाए…चेतन लेखन में भी इसी प्रयोग को आजमा रहे हैं…अब भले ही उन्हें अपनी किताब बेचने के लिए नारी की देह का सहारा लेना पड़ रहा है…वाकई ज़माना बदल गया है…मुंशी प्रेमचंद नहीं ये चेतन भगत का ज़माना है…नीचे किताब के विज्ञापन के वीडियो को अपने रिस्क पर ही देखिए…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)