चले गए जहां से हम…खुशदीप

मन्ना डे  (1 मई 1919 – 24 अक्टूबर 2013)

मधुशाला…ये सुनते ही आप को किस की याद आती है…हरिवंश राय बच्चन जी की…या फिर मधुशाला को ओजस्वी आवाज़ में गाते बच्चन जी के यशस्वी पुत्र अमिताभ बच्चन की…लेकिन
क्या आपने मन्ना डे दादा की आवाज़ में मधुशाला को सुना है…जयदेव के संगीत निर्देशन में मन्ना डे के गायन से सजी मधुशाला को जिसने भी सुना होगा, वो ज़रूर जानता होगा इसका जादू….यकीन मानिए जब मैंने पहली बार मन्ना डे की गाई मधुशाला को सुना था तो सुध-बुध खो बैठा था…ना जाने कितनी बार सुना, फिर भी कभी मन नहीं भरा…जिसने मन्ना डे की आवाज़ में मधुशाला को नहीं सुना है, वो सिर्फ एक बार मेरे कहने पर इसे गंभीरता से पूरा सुन ले…अगर ना अलौकिक आनंद की प्राप्ति हो, तो मुझे कहिएगा….लीजिए पहले इस लिंक पर इसे सुनिए, फिर कुछ कहिएगा…

http://gaana.com/#!/streamalbums/manna-de-madhushala

यू-ट्यूब के लिंक पर यहां सुन सकते हैं…इस लिंक पर शुरू में हरिवंश राय बच्चन जी की आवाज़ को भी सुना जा सकता है…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)