जताते हुए खुश हेल्पलाइन पर फॉर्म भर रहे हैं, उनका दिल से शुक्रिया. ऊपर वाले से
प्रार्थना है कि इनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए मुझे सामर्थ्य और ऊर्जा दे.
अब तक जो फॉर्म भर चुके हैं, उनके लिए एक ज़रूरी सूचना. शनिवार-रविवार (7-8
अगस्त 2021) को मैं उनसे बात करूंगा. इन दोनों दिन उन्हें कभी भी मेरा फोन आ सकता
है. जिनका फोन नहीं मिलेगा, उन्हें मैं फेसबुक पर सूचित कर दूंगा. इसलिए मेरा आपसे
अनुरोध है कि आपका मेरे से फेसबुक और ट्विटर पर जुड़ना ज़रूरी है, तभी मैं आपको
कोई मैसेज दे सकूंगा.
मैं कल शनिवार सुबह 9 बजे से ये सिलसिला शुरू करूंगा. अभी मैं आपने अपने
फॉर्म में जो जानकारी दी है, उसका बारीकी से अध्ययन कर रहा हूं. उसी के हिसाब से
आपसे बात करूंगा. ये भी बता दूं कि मैं ‘First Come, First Serve’ के आधार
पर साथियों से बात करूंगा. अभी मैं ये सब अकेला ही कर रहा हूं, ये ध्यान रखिएगा. सबकी बात इत्मीनान से सुनूंगा, इसलिए हर एक की बारी आने में वक्त लग सकता है. धीरज बनाए रखिएगा, जो किसी भी काम के लिए बहुत ज़रूरी है.
कुछ छोटे भाई-बहनों से बात कर भी चुका हूं.
आपसे बात करने से पहले कुछ बातें फिर स्पष्ट कर दूं, मैं किसी को जॉब
दिलाने या इंटर्नशिप कराने की स्थिति में नहीं हूं, इसलिए ऐसी कोई बात न करें.
फेसबुक पर तभी मझे इनबॉक्स में मैसेज करें जब कोई अर्जेंट बात करनी है.
हेलो-हाय जैसे सामान्य शिष्टाचार से बचें. इसमें समय व्यर्थ होता है. आपकी
शुभकामनाएं मेरे साथ और मेरी हमेशा आपके साथ हैं.
आपने फॉर्म में जो भरा है, उसके अलावा भी कुछ पूछना है तो मेरे फोन पर बात
करते वक्त उसके लिए पहले से तैयार रहिएगा.
खुश रहो और दूसरों को खुशियां बांटो…
(खुश हेल्पलाइन को मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आप भी मिशन से जुड़ना चाहते हैं और मुझसे अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025