ख़ूबसूरती को भी नाज़, वो है हरनाज़

 

 21 साल बाद फिर भारत की लड़की ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स, जवाब देने का तरीका और लहज़ा देखकर विनर चुना गया


नई दिल्ली (13 दिसंबर)।

21 साल बाद फिर एक बार भारत की लड़की ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. मिस यूनिवर्स 2021 का यह खिताब भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू  जीत लिया है.  हरनाज़ महज़ 21 साल की है जो 70वें मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में विजेता घोषित की गईं हैं. इस प्रतियोगिता को कहां किस देश में आयोजित किया गया और कौन कौन इस शो में प्रतियोगी रहे आईये आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं. 

मिस यूनिवर्स 2021 की यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में हुई. आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथों 21 सालों के बाद लगा है और इसी वजह से हरनाज़ अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर पा रही है. हरनाज से पहले साल  2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था और उनसे पहले 1994 सेन भारत के लिए मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतकर लाई थी. मिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता में  हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी/ हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया. जिस वक्त उनके सर पर क्राउन सज़ा, हरनाज़ की आंखें इतनी नम हो गई कि आंसू छलक पड़े. विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं. वहीं ताज पहनने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. उन्हें मिस यूनिवर्स की विजेता बनते हुए देख पूरे भारत के लोगों का सर गर्व से ऊंचा हो गया है. अपनी जीत के बाद हरनाज एक वीडियो ‘चक दे फट्टे इंडिया’ बोलती भी नजर आ रही हैं. 

कंटेस्ट में हरनाज के शानदार जवाब को देखते हुए जजेस ने उनको विनर चुना. उनसे जब सवाल किया गया कि “आज के समय में यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगी कि रोज प्रेशर से कैसे डील करें?”  इसके जवाब में हरनाज ने कहा कि ”आज के समय में सबसे बड़ा प्रेशर जिसका यंग लोग सामना कर रहे हैं, वो है खुद पर विश्वास करना.  आप अलग हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करो और दुनिया में हो रही जरूरी चीजें पर बात करो.  बाहर आओ और खुद के लिए बात करो, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो.  आप अपनी आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसीलिए आज यहां खड़ी  हूं.

मिस यूनिवर्स की इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए टॉप 3 फाइनलिस्ट में पराग्वे, भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी शामिल थीं. इस प्रतियोगिता के अंत में, जब विनर की घोषणा की गई तो मिस मैक्सिको से ताज मिस इंडिया के सिर पहना दिया गया. वहीं, मिस पराग्वे फर्स्ट रनर अप रहीं और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका रहीं, स्टीव हार्वे जो इस प्रोग्राम को होस्ट कर रहे थे, उन्होंने जैसे ही मिस इंडिया हरनाज़ कौर संधू को विनर घोषित किया, पूरा हर देशवासी खुशी से झूम उठा. मिस यूनिवर्स 2020 (मिस मेक्सिको)  एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया. 

उर्वशी रौतेला जजेस में रहीं शामिल

इस प्रतियोगिता के जजेस की बात करेंगे तो मिस यूनिवर्स-2021 प्रति​योगिता के लिए भारत की मशहूर अभिनेत्री और भारत के उत्तराखंड राज्य की रहने वाली उर्वशी रौतेला को जज बनाया गया था. उर्वशी रौतेला कुछ साल पहले वो खुद भी विश्व सुंदरी की प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है हालांकि वो कुछ खामियों की वजह से विजेता बनने से चूक गई थीं. अब इजराइल के इलियट में उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला. उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने कहा, ‘एशिया से इस बार मेरी बेटी को इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने का मौका मिलना ये गर्व की बात है, उसने 5 दिसंबर से हर राउंड में अपनी भूमिका निभाई, भारत की युवती का मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जज करना, साथ ही भारत की ही युवती का इस खिताब को जीतना, मिस यूनिवर्स के क्राउन को हरनाज़ का भारत की झोली में डालना वो भी 21 साल बाद……ये भारत के लिए गर्व वाली बात है.”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
मन की वीणा

सामायिक परिप्रेक्ष्य पर सुंदर प्रस्तुति।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x