और ऐसे शुरू होती है लड़ाई…खुशदीप

मेरे दोस्त पीटर और उसकी पत्नी रबैका के बीच लड़ाई की शुरुआत कैसे होती है…

पीटर रबैका को कैंडल डिनर के लिए रेस्तरां ले गया…

पीटर ने रेस्तरां में अपने लिए ऑर्डर दिया…चिकन सूप, चिकन रोस्टेड, चिकन कोरमा…

वेटर ने हैरत जताते हुए कहा…सर आप बर्ड फ्लू को लेकर चिंतित नहीं है…

पीटर…नहीं, बर्ड अपना आर्डर खुद करेगी…

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई…

—————————————

पीटर सोफे पर बैठा चैनल सर्फिंग कर रहा था, साथ ही पत्नी रबैका बैठी थी…

रबैका ने चैनल बदलते देख, पीटर से पूछा…टीवी पर क्या देख रहे हो…

पीटर ने जवाब दिया…धूल-मिट्टी

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई…

—————————————–
रबैका अपने स्कूल के एलुमनी फंक्शन में पीटर को भी साथ ले गई…

वहां एक टेबल पर एक हैंडसम जवान अकेले ही व्हिस्की के पैग पर पैग चढ़ा रहा था…

रबैका बार-बार उसे ही देखे जा रही थी…

पीटर ने पूछा…क्या तुम उसे जानती हो…

रबैका ने ठंडी सांस लेकर कहा…हां, वो मेरा एक्स बॉय फ्रैंड है…बरसों पहले जब हम दोनों का ब्रेक हुआ था तभी से इसने व्हिस्की को ही अपना हमदम बना लिया…सुना है कि ये तभी से इस हाल में है…

पीटर….ओ मॉय गॉड, कोई शख्स इतने लंबे वक्त तक सेलीब्रेट कैसे कर सकता है…

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई…

———————————–

पीटर ने वैडिंग एनिवर्सरी वाले दिन बड़े प्यार से रबैका से पूछा…डार्लिंग आज तुम कहां जाना पसंद करोगी…

रबैका…ऐसी जगह जहां मैं लंबे अरसे से नहीं गई…

पीटर ने कहा…फिर किचन कैसा रहेगा…
और इस तरह शुरू हुई लड़ाई…

—————————————

पीटर ने बूढ़ी बीमार सास को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए कब्रिस्तान में जगह बुक करा दी…

अगले साल पीटर ने सास के लिए कोई क्रिसमस गिफ्ट नहीं खरीदा…

सास ने पीटर से पूछा…तुमने मुझे गिफ्ट क्यों नहीं दिया…

पीटर…आपने पिछले साल का गिफ्ट ही इस्तेमाल नहीं किया…

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Yashwant R. B. Mathur
11 years ago

कल 04/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x