ओसामा का सच जो आपको चौंका देगा…खुशदीप

हर कोई ये जानना चाह रहा है कि ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद में पाकिस्तानी सेना की ठीक नाक के नीचे छिपे रहने की सटीक जानकारी ओबामा को किसने दी…आखिर पच्चीस करोड़ डॉलर का इनाम था ओसामा के सिर पर…कोई भी इतनी बड़ी रकम के लालच में आ सकता था…कहने वाले तो यहां तक कह रहे हैं कि अल क़ायदा में नंबर दो अयमान अल जवाहिरी ने ही लादेन के बारे में एक-एक सूचना अमेरिकी सरकार को उपलब्ध कराई और इसी वजह से अमेरिका पिन-प्वाइंट कार्रवाई कर सका…लेकिन मेरे हाथ कुछ और ही जानकारी लगी है…मुझे यकीन है कि इस और आपका ध्यान पहले नहीं गया होगा…लीजिए अब दिल थाम कर सुनिए इसे…

एबटाबाद में हवेली में छिपे होने की जानकारी ओबामा प्रशासन को खुद ओसामा बिन लादेन ने दी थी…जी हां, खुद लादेन ने…आप कहेंगे, लादेन को क्या ज़रूरत थी अपनी मौत खुद बुलाने की…आ बैल, मुझे मार, कहने की…आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी लादेन की…वो मजबूरी थी…

तीन-तीन पत्नियों के साथ एक ही मकान में छह साल तक रह कर दिखाइए…वो भी घर से बाहर जाए बिना…आखिर लादेन के सब्र के लदने की भी कोई हद होती…बेचारे से रहा नहीं गया तो खुद ही अमेरिकी नेवी सील्स के कमांडो को संदेश भेज दिया, मुझे किसी भी तरह यहां से हमेशा हमेशा के लिए मुक्ति दिलाओ…यहां तक कि मौत भी कबूल होगी…

Lady on the phone and Makkhan…Khushdeep