आज एक ई-मेल मिला…उसमें जापान की एक बेहद खूबसूरत कला से परिचय कराया गया है…आप अपनी आंखों से देखेंगे तो खुद वाह कर उठेंगे…इस कला का नाम है ओरिगेमी…जापान की पेपर फोल्डिंग की अद्भुत कला…इसमें कागज़ के अकेले टुकड़े से फोल्डिंग के ज़रिए तरह-तरह के मॉडल बनाए जाते हैं…न किसी गोंद का इस्तेमाल और न ही कागज़ को कहीं से काटा जाता है…
इस पोस्ट में आपको ओरिगेमी के मास्टर वोन पार्क की बेजोड़ प्रतिभा से रू-ब-रू करवाता हूं…मनी-फोल्डर के नाम से मशहूर इन महाशय का कैनवास अमेरिका का एक डॉलर का नोट है…इस एक नोट को फोल्ड दे दे कर ये महाशय क्या-क्या बना सकते हैं, आप खुद ही देखिए…हां एक बात और बताता चलूं कि इन जनाब ने अपना घर एक ऐसे ट्रक को बनाया हुआ है जो कूड़ा उठाने के काम आता है…वोन पार्क के आशियाने की सैर कल की पोस्ट में कराउंगा, आज बस उनके हाथ का हुनर देखिए…
स्लॉग ओवर
शराबी टुन होकर अपनी किस्मत को कोस रहा था….
पहली खाली बोतल गुस्से में दे ज़मीन पर मारी…साथ ही बोला…तेरी वजह से मेरी नौकरी गई…
दूसरी खाली बोतल भी दे मारी…बोला…तेरी वजह से बीवी मुझे छोड़ कर चली गई…
तीसरी भरी हुई बोतल हाथ आ गई…उसे ज़मीन पर मारते-मारते रुक गया…फिर गले से लगाकर बोला…एक तू ही तो है जो मेरा हर दुख में साथ देती है…