इमरान की 3 तो शहबाज़ शरीफ़ की 5 शादियां



शादियों में इमरान ख़ान से दो कदम आगे हैं PAK  के नए PM शहबाज़ शरीफ़; पांच पत्नियों के नाम- नुसरत, नर्गिस, आलिया, तेहमीना और कुलसुम, तीन पत्नियों से ले चुके हैं तलाक़, नुसरत और तेहमीना अब भी साथ

नई दिल्ली, (12  अप्रैल)।

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने के साथ ही 70 साल के शहबाज़ शरीफ़ की पांच शादियां भी सुर्खियों में आ गई है. इस मामले में वे पीटीआई नेता इमरान ख़ान से भी दो कदम आगे हैं. इमरान ख़ान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ, रेहम ख़ान और बुशरा बीबी से शादियां कीं जिनमें जेमिमा और रेहम से उनका तलाक हो चुका है. 

इमरान की तीन पत्नियां- जेमिमा गोल्डस्मिथ, रेहम ख़ान, बुशरा बीबी


इमरान की तीन शादियों के मुकाबले शहबाज़ पांच शादियां कर चुके हैं. तीन पत्नियों से वो तलाक ले चुके हैं.

शहबाज़ शरीफ़


लाहौर यूनिवर्सिटी के गवरमेंट कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स शहबाज़ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के छोटे भाई हैं और पाकिस्तान के सबसे बड़े और अहम सूबे पंजाब के 2008 से 2018 तक सीएम रह चुके हैं. नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पीएमएल एन चौथी बार पाकिस्तान की सत्ता में आ रही है लेकिन इस बार पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी), जमीएत उल इस्लाम (जेयूआई) जैसी धुर विरोधी पार्टियों की बैसाखियों पर ये सरकार कितनी टिक सकेगी, इस पर अभी से शक़ के बादल गहराए हुए हैं.

जहां तक निजी ज़िंदगी का सवाल है तो शहबाज़ शरीफ़ युवावस्था से ही अपने फैसले खुद लेने के लिए जाने जाते हैं. शहबाज़ 1973 में 23 साल के थे तो उन्होंने पिता की इजाज़त मिले बिना ही नुसरत शहबाज़ से शादी की थी. 

नुसरत- शहबाज़ की पहली पत्नी


इस शादी से दो बेटे हमजा और सलमान, दो बेटियां राबिया और जावेरिया हैं. 

हमज़ा शहबाज़- शहबाज़ के बड़े बेटे


सलमान शहबाज़- शहबाज़ शरीफ़ के छोटे बेटे


फिर 1993 में ही शहबाज़ ने नर्गिस खोसा से शादी की जो फेडरल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानि एफआईए के अफसर तारिक खोसा की बहन थीं. 


नर्गिस- शहबाज़ शरीफ़ की दूसरी पत्नी


शहबाज़ ने तीसरी शादी सीक्रेट तौर पर 1993 में ही आलिया हनी से की.

आलिया हनी- शहबाज़ शरीफ़ की तीसरी पत्नी


ये शादी एक साल ही चल सकी. आलिया को सऊदी अरब में निर्वासन में रहने के दौरान शहबाज़ ने तलाक दे दिया. इस शादी से उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम खदीजा शरीफ़ है. खदीजा शरीफ की 2013 में भारतीय सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड पीएन हुन के पोते कंव प्रताप सिंह से चंडीगढ़ में शादी हुई थी.

शहबाज़ शरीफ़ की बेटी खदीज़ा की शादी भारतीय ेसेना के लेफ्टि. जन. (रिटायर्ड) पी एन हुन के पोते कंव प्रताप सिंह से 2013 में चंडीगढ़ में हुई


2003 में शहबाज़ ने चौथी पत्नी तहमीना दुर्रानी से भी पहले सीक्रेट तौर पर शादी की. लेकिन बाद में उसी साल दिसंबर में उन्होंने तहमीना के साथ शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया. तहमीना की भी पहले दो शादी हो चुकी थीं. उनके पहले दो पतियों में पंजाब के पूर्व गनर्नर गुलाम मुस्तफ़ा ख़ार और अनीस शामिल थे.

तहमीना- शहबाज़ शरीफ़ की चौथी पत्नी


2012 में शहबाज़ ने पांचवी और आख़िरी शादी सैयदा कुलसूम हई से की. कुलसूम ओकारा के पूर्व डीपीओ तारिक कुरैशी की पत्नी थी जिनसे उनके तीन बच्चे थे. शहबाज़ ने कलसुम से अपने पति से तलाक लेने के लिए कहा और शादी की. 

कुलसूम हई- शहबाज़ की पांचवीं पत्नी


शहबाज़ शरीफ नर्गिस, आलिया हनी और कुलसुम हई से तलाक ले चुके हैं. दो पत्नियां नुसरत और तेहमीना अब भी उनके साथ रहती हैं.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x