पहले तो माफी चाहूंगा, वादे के मुताबिक ठीक 12 बजे पोस्ट लेकर हाजिर नहीं हो पाया…क्यों नहीं हो पाया…क्योंकि और भी मजबूरियां हैं ज़माने में शोले के सिवा…तो खैर अब आता हूं सीधे काम की बात पर…
जैसे कि मैंने कहा था कि उड़न तश्तरी फिल्मों के पुराने पापी लगते हैं…मेरे पोस्ट करने के ठीक एक घंटे बाद ही कल रात 12.48 पर दूसरे और तीसरे सवाल का सही जवाब लेकर आ गए थे…जीतेंद्र और जीनत अमान की रोमांटिक जोड़ी फिल्म यह देश (1984) और अमिताभ-माला सिन्हा की फिल्म संजोग (1971)…लेकिन पहले और अहम सवाल.. शोले में रियल मर्डर…को लेकर उड़न तश्तरी वाले गुरुदेव कुछ ऊहापोह में दिखे…इसलिए उन्होंने ठोस और सटीक जवाब के लिए ताऊ रामपुरिया की राम प्यारी की शरण में जाना ही बेहतर समझा…इसके बाद रात 1.43 पर डॉ अमर कुमार आए…अटल बिहारी वाजपेयी के छायावाद स्टाईल में उन्होंने एक बहुत बड़ा क्लू दिया…महबूबा वाले गाने से पहले बकरे का मर्डर का जिक्र कर…अब इसके बाद सुबह होते ही 8.34 पर अदा आईं…दूसरे और तीसरे सवाल का सही जवाब लेकर…सम्राट और संजोग…सच बताऊं जीतेंद्र और जीनत अमान की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म का सही जवाब मेरा भी सम्राट था…लेकिन उड़न तश्तरी ने पहले ही… यह देश …जवाब देकर मेरे ज्ञान में और वृद्धि कर दी…
हां, ये बात अलग है कि यह देश में एक हीरो कमल हासन भी थे…लेकिन उम्र के हिसाब से फिल्म में जीतेंद्र की जोड़ी जीनत अमान के साथ ही होगी…तो अब दूसरे और तीसरे सवाल के सही जवाब तो मिल गए थे…लेकिन पहले सवाल का जवाब अब भी नदारद था…सुबह 9.41 पर फिर उड़न तश्तरी आए…डॉक्टर अमर कुमार के क्लू का हवाला देते हुए कहा कि बकरा तो कटते हुए हम भी देखे थे लेकिन जब तक जवाब पर राम प्यारी की मुहर नहीं लग जाएगी, पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते…मुझे ये समझ नहीं आ रहा था राम प्यारी सटीक उत्तर देने में इतना देर क्यों लगा रही थी…क्या वो भी गूगल देवता को छान रही थी….
खैर दोपहर हो गई…सही जवाब नहीं आया…दोपहर बीत जाने के बाद 3.59 पर वो जवाब आया जिसकी मैं शिद्धत के साथ तलाश कर रहा था…जवाब देने वाले सूरमा थे आशीष श्रीवास्तव…जनाब ने शोले 27 बार देख रखी थी…भला इनसे गलती कहां होने वाली थी…जवाब दिया….हत्यारा था गब्बर सिंह और मृतक था श्रीमान चिंटा सिंह…बिल्कुल ठीक चोट की आशीष भाई ने…अब आप पूछेंगे कि चिंटा सिंह कौन…ये चिंटा सिंह थे चींटा या दूसरी जुबान में कीड़ा…महबूबा वाले गाने के दौरान ही एक कीड़ा गब्बर बने अमजद की बाजू पर दौड़ रहा होता है और अमजद दूसरे हाथ से वहीं उसका काम तमाम कर देते हैं…था न रियल मर्डर…अब आप ये जवाब सुनकर खोदा पहाड़, निकला कीड़ा का राग मत अलापना शुरू कर देना…क्यों मर्डर सिर्फ क्या इंसानों का ही होता है…कीड़ों में जान नहीं होती क्या…और अब तो इंसानों ने ही कीड़ों वाले काम करना शुरू कर दिया है…फिर कीड़े के मर्डर पर सवाल क्यों न उठाया जाए…
इस तरह तीनों सही जवाब मुझे मिल गए थे…लेकिन शाम 6.59 पर उड़न तश्तरी फिर दनदनाते हुए आए…राम प्यारी से सही जवाब की घुट्टी लेकर…गब्बर ने चींटे को मसल कर मारा था…और उड़न तश्तरी ने हाथों-हाथ ईनाम की फरमाईश कर दी…लेकिन तब तक तो आशीष श्रीवास्तव बाजी मार गए थे…आशीष ने सबसे अहम सवाल का तो सही जवाब दिया लेकिन दूसरे और तीसरे सवाल का जवाब नहीं दिया…उड़न तश्तरी टुकड़ों में तीनों सही जवाब तक पहुंचे…और अदा ने सम्राट जवाब देकर मेरे दूसरे सवाल के जवाब से सही मिलान किया…इसलिए क्रम के अनुसार विजेता भी ये तीनों हैं
1. आशीष श्रीवास्तव
2. उड़न तश्तरी
3. अदा
अब इन तीनों विजेताओं का ताऊ रामपुरिया सम्मान करेगा…ताऊ तो बड़ा उस्ताद निकला…आज मेरी पोस्ट की तरफ झांक कर भी नहीं देखा…लेकिन अब ताऊ विजेताओं का सम्मान करने से नहीं बच सकता…
चलो विजेता तो मिल गए लेकिन इस पोस्ट से कुछ गजब के फायदे भी हुए…वो क्या क्या…
1 महफूज़ अली भाई ने अब तक शोले नहीं देखी थी…खास तौर पर डीवीडी मंगा कर देख ली…
2. अनिल पुसदकर ने पढ़ाई के वक्त क्या-क्या गुल खिलाए थे, सभी ब्लॉगर भाईयों को पता चल गया…
3. उड़न तश्तरी और डॉ टी एस दराल का मूड बदल गया (वैसे दोनों ने मूड बनाने पर भी कोई सांठगांठ कर ली लगती है…नहीं तो उड़न तश्तरी वाले गुरुदेव डॉ दराल से ईनाम न लेने की बात करते )
हां एक बात तो बताना भूल ही गया था रात 11.34 पर राजीव तनेजा भी तीनों सही सवालों का जवाब लेकर आए……ठीक उसी अंदाज़ में कारवां निकल गया, हम गुबार पीटते रहे…
स्लॉग ओवर
शोले की मेरी पहेली के जवाब में यूसुफ अंसारी भाई ने ऐसे दो सवाल दागे हैं कि मेरा दिमाग भी चकरा गया है…लाख कोशिश करने पर भी इन सवालों का मैं जवाब नही दे पाया…आपको पता हो तो ज़रूर बताएं…नहीं तो सही जवाबों के लिए मुझे कल यूसुफ भाई को ही पकड़ना होगा…
पहलाः- क्या शोले के दीवाने बताएंगे कि गब्बर सिंह के बाप का क्या नाम था ?
दूसराः- शोले फिल्म में किसका डबल रोल था ?
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025