नोस्टेलजिया कहिए या कुछ और मुझे बीते दौर के फोटोग्राफ बहुत आकर्षित करते हैं…और अगर पुराने वक्त को दर्शाती कोई मूविंग फिल्म मिल जाए तो कहना ही क्या…ऐसी ही एक फिल्म आपसे शेयर करना चाहता हूँ …ये फिल्म अस्सी साल पहले के जयपुर की है…फिल्म ज़ाहिर है ब्लैक एंड व्हाईट है लेकिन आठ दशक पहले की गुलाबी नगरी के हर रंग को बड़ी शिद्दत के साथ इसमें उकेरा गया है…पूरी फिल्म में इक्का-दुक्का मोटर वाहन ही नज़र आते हैं…पतलून में भी कोई भारतीय बड़ी मुश्किल से ही फिल्म में कही मिलेगा…एक और बात भी इस फिल्म में नज़र आएगी कि जानवर भी उस वक्त आम आदमी की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के कितने अहम हिस्सा थे…एक जनाब ने तो तेंदुए को ही बाज़ार में खाट पर अपने साथ बिठा रखा है…
चलिए 1932 के जयपुर और आपके बीच मैं ज़्यादा देर नहीं रहता …जेम्स ए फिट्ज़पैट्रिक की बनाई इस फिल्म का आनंद लीजिए…
साभार: Fitzpatrick pictures
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)