कहते हैं सवालों के जरिए किसी का भी आईक्यू जाना जा सकता है…आईक्यू बोले तो इंटेलीजेंस क्योशेंट…बुद्धिमत्ता का पैमाना…लेकिन मेरा यहां आईक्यू का मतलब दूसरा है…क्या है, ये कल आपको बताऊंगा…आज मैं अपने इंगलिश ब्लॉग पर कुछ आसान से सवाल पूछ रहा हूं…आपको बस उनका जवाब देना है…सवालों के जवाब और अपनी कारगुज़ारी जानने के लिए आपको कल तक सब्र करना पड़ेगा…देर किस बात की दिखाइए अपनी स्मार्टनेस और हो जाइए शुरू…एक बात और बता दूं कि कम्पीटिटिव एग्ज़ाम्स में कई बार हम बहुत से आसान जवाब इसलिए मिस कर जाते है. क्योंकि हम ये सोचते हैं ज़रूर इसमें कोई पेंच होगा, वरना इतना आसान सवाल कोई पूछता है…चलिए अब सवालों और आपके बीच से मैं हटता हूं…ये रहा लिंक…Know your IQ…Khushdeep
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025