Watch: समांथा रूथ प्रभु ने की ट्रोल्स की बोलती बंद

 


समांथा रूथ प्रभु को ट्रोल ने सेकेंड हैंड आइटम लिखा तो समांथा ने उसकी आत्मा की शांति के लिए कहा, मूवी पुष्पा: द राइज़ में ओ अंतावा गाने पर समांथा के डॉन्स ने मचाया धमाल, समांथा हाल में एक्टर नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद पहुंची थीं ऋषिकेश के बीटल्स आश्रम



नई दिल्ली (23 दिसंबर)।

समांथा
रूथ प्रभु साउथ की जानीमानी एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी
रहती हैं. हाल ही में रिलीज फिल्म पुष्पा में उनका एक डान्स नंबर ओ अंतावा दर्शकों
की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है.

🙏 https://t.co/8vtJiLhoAh

— Samantha (@Samanthaprabhu2) December 10, 2021

 

समांथा का हाल ही में नागा चैतन्य से तलाक हुआ
है. इसके बाद उनका ऋषिकेश का स्प्रिचुअल टूर बहुत चर्चा में रहा.

समांथा
अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. समांथा ने फिल्म पुष्पा में
अपनी परफॉर्मेंस को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो कुछ यूज़र्स ने उनकी
पर्सनल लाइफ को लेकर भी कमेंट करना शुरू कर दिया. लेकिन समांथा ने भी ऐसा जवाब
दिया कि उनकी बोलती बंद कर दी.

समांथा के लिए ट्रोलर ने
अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते लिखा था कि उनके पास एक सज्जन से लूटी गई 50 करोड़
रुपए की टैक्स फ्री मनी है.
इसके बाद एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा “भगवान
तुम्हारी आत्मा को शांति दे।”

Kamarali Dukandar God bless your soul . https://t.co/IqA1feO9K1

— Samantha (@Samanthaprabhu2) December 21, 2021

समांथा के इस जवाब के बाद ट्रोल ने अभद्र भाषा वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. 

समांथा ने सोशल मीडिया
हैंडल पर 2 अक्टूबर को नागा चैतन्य से अलग होने का एलान करते हुए लिखा था-

अपने
सभी शुभचिंतकों को बताना चाहती हूं कि काफी विचार-विमर्श के बाद मैंने और चिया
(नागा चैतन्य) ने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने
का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते
का मूल हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन रहेगा।

समांथा और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर
2017 को गोवा में शादी की थी. ये शादी महज़ चार साल ही टिक सकी.

समांथा ने अपनी ऋषिकेश यात्रा को लेकर
22 अक्टूबर को इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था- मैं वहां खड़ी हूं जहां कभी बीटल्स
थे. महाऋषि महेश योगी के आश्रम में
जहां बीटल्स ने ध्यान किया था और अपने कुछ
मशहूर गाने लिखे थे…मेरा मतलब 48 गाने.

ऋषिकेश के इस
स्प्रिचुअल टूर पर समांथा की दोस्त और एक्ट्रेस शिल्पा रेड्डी भी उनके साथ रही
थीं.

चेन्नई में
पली-बढ़ी 34 साल की समांथा तेलुगु और तमिल सिनेमा में खासी पहचान बना चुकी हैं,
इसका सबूत है उन्होंने चार फिल्मफेयर ट्रॉफी अभी तक अपने नाम की है. कॉमर्स में
डिग्री की पढ़ाई के दौरान ही समांथा को मॉडलिंग असाइनमेंट्स मिलने लगे थे. समांथा
ने अपने फिल्म करियर का आगाज़ 2010 में गौतम मेनन की तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे
से किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड मिला. समांथा
हॉलिवुड में फिलीप जॉन के निर्देशन में बन रही मूवी अरेंजमेंट्स ऑफ लव में भी काम
कर रही हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
vicky
3 years ago

Nice information about components of hard disk I really like it. This is very useful for me and my team

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x