Watch: दिल्ली तक 1000 KM साइकिल से आ रहे मिलिंद सोमन

 

 

साइकिल पर सुपरफिट सोमन, एक्टर
सुपरमॉडल मिलिंद सोमन का फिटनेस फंडा, 
दिल्ली
तक 1000 किलोमीटर साइकिल से कर रहे हैं सफ़र, 
पहले
मुंबई से वडोदरा ई-स्कूटर से पहुंचे




नई दिल्ली (5 दिसंबर)।

एक्टर सुपरमॉडल मिलिंद सोमन बार बार अपनी सुपरफिटनेस से
दिखाते हैं कि उम्र उनके लिए महज़ एक नंबर है. मिलिंद अब मुंबई से दिल्ली तक का एक
हज़ार किलोमीटर से ऊपर का सफ़र साइकिल से कर रहे हैं. इसकी क्लिप उन्होंने अपने
इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने इस पोस्ट पर कमेंट
किया है कि मिलिंद का ऐसा करना साबित करता है कि वो कुछ भी कर सकते हैं.

56 साल के मिलिंद कोई भी चुनौती लेने से पीछे नहीं हटते
हैं. मिलिंद ने मुंबई से दिल्ली तक साइकिल से सफर की क्लिप शेयर करने के साथ लिखा-
“1000 kms to Delhi”. मिलिंद ने साथ ही #reels, #cycling,
#health और
#happiness जैसे
हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया. मिलिंद इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से 75 किलोमीटर का सफर
कर वडोदरा पहुंचे. वहां से उन्होंने साइकिल से दिल्ली तक का सफर शुरू किया है.

मिलिंद
की ओर से शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि साइकलिंग गियर में वो इस सफर के
लिए निकलने पर कितने खुश नज़र आ रहे हैं.

मिलिंद
के क्लिप पर उनकी पत्नी अंकिता कुंवर ने लिखा- क्योंकि दिल्ली से मुंबई तक रनिंग
मेरे क्रेज़ी पति के लिए काफी नहीं है, अब वो मुंबई से दिल्ली तक साइकलिंग कर रहे
हैं.

इससे
पहले अंकिता ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो मिलिंद के साथ रात में योगा करते
नज़र आ रही थीं.
इसमें वो दोनों गहन
ध्यान की मुद्रा में दिखे, जबकि एक शख्स की पीठ दिखाई दे रही है, बैकग्राउंड में
मंत्र जैसी आवाज़ भी आ रही है.
उस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था- पृथ्वी को शासित करने वाले सदाचार के पथ पर बनाए रखे, अपने अंदर के गुरु को
पहचानो, जो तुम्हें हमेशा गाइड करता है.

 

मिलिंद 56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से फैंस को
चौंकाते रहते हैं. मिलिंद की पत्नी अंकिता कुंवर उनसे 26 साल छोटी हैं. इस साल
स्वंत्रता दिवस पर मिलिंद ने मुंबई से गुजरात तक 400 किलोमीटर दौड़ कर नेटीजन्स को
चौंकाया था. पिछले साल उन्होंने जन्मदिन पर गोवा में बीच पर बिना कपड़ों के दौड़
लगाई थी. मिलिंद की सुपरफिटनेस जहां हमेशा सुर्खियों में रहती है वहीं उनके साथ
विवादों का नाता नब्बे के दशक के मध्य में शुरू हुआ था जब वो एक शू ब्रैंड के लिए
अपनी एक्स गर्लफ्रैंड मधु सप्रे के साथ न्यूड पोज देकर चर्चा में आए थे. इस साल
सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में उन्होंने धोती में रैंप कर अपनी फिटनेस से को-जज
मलाइका अरोड़ा को भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया था. इसी शो में
मिलिंद का एक बयान बहुत सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें साइको
यानि सनकी महिलाएं पसंद हैं.




मिलिंद डाइट में फूड की नेचुरल फार्म लेना ही पसंद करते
हैं और प्रोसेस्ड फूड से बचते हैं. मिलिंद का कहना है कि डाइट के लिए ये ज़्यादा
अहम है कि कब, कहां, और कितना खाना लिया जाए. बहरहाल 56 साल की उम्र में मिलिंद ने
जिस तरह अपनी बॉडी को सुपरफिट रखा हुआ है, उसे देखकर युवा भी रश्क कर सकते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x