T20 वर्ल्ड कप 2021 का फॉर्मेट, शेड्यूल सब कुछ जानिए यहां, भारत के कब-कब होने हैं मैच, श्रीलंका-बांग्लादेश को क्यों खेलना पड़ रहा है क्वालिफायर राउंड
नई दिल्ली (19 अक्टूबर)।
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप
यानि फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज़ 17 अक्टूबर से हो गया है. पहले पांच दिन यानि 22 अक्टूबर तक क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाने हैं. सुपर 12 राउंड 23 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच से शुरू होगा. भारत का
पहला मुक़ाबला अपने चिर प्रतिद्वन्द्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में होगा.
कुल 45 मैच होने हैं इस T20 वर्ल्ड कप में
क्वालिफायर
राउंड के 12 मैच ओमान की राजधानी मस्कट के साथ यूएई के अबू धाबी शहर में होंगे. बाकी
सभी 33 मैच यूएई के तीन शहरों, दुबई, शारजाह और अबू धाबी में होंगे..
पहले तो ये समझा जाए कि इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा
ले रही हैं और इसे दो राउंड में खेला जाना है. राउंड 1 क्वालिफायर राउंड हैं,
जिसमें दो ग्रुप में चार-चार यानि कुल आठ टीमें हैं जो 17 से 22 अक्टूबर तक आपस
में भिड़ेंगी. इनमें से चार टॉप टीमों को सुपर 12 राउंड में बाकी आठ टीमों के साथ
जगह मिलेगी.
इस वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले
खेले जाने हैं जिनमें से 12 क्वालिफायर राउंड के मैच हैं, बाकी 30 सुपर राउंड के
मुकाबले, दो सेमीफाइनल और फाइनल हैं. 14 नवंबर की रात को दुबई में तय हो जाएगा कि
अगला टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन कौन सा देश बनेगा.
क्वालिफायर राउंड 17 से 22 अक्टूबर तक
सुपर 12 राउंड से पहले बात कर ली जाए,17 अक्टूबर से शुरू होने
वाले क्वालिफायर राउंड की.इस बार श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को भी
क्वालिफायर राउंड में पहले छह और टीमों के साथ भिड़ कर ही सुपर 12 में जगह बनानी
होगी.
क्वालिफायर राउंड से दोनों ग्रुप की पहली दो-दो टॉप टीमों को सुपर 12 में
सीधे क्वालिफाई होने वाली आठ टीमों के साथ जगह मिलेगी. इनमें ग्रुपA में श्रीलंका
के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमों को रखा गया है. वहीं ग्रुप B में
बांग्लादेश के साथ स्काटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान को रखा गया है.
सुपर 12 राउंड
अब बात करते सुपर 12 राउंड में पहले से क्वालिफाई आठ टीमों की.
सुपर 12 राउंड के ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और मौजूदा टी20
वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज़ को सीधे एंट्री मिली है. इसी तरह ग्रुप 2 में भारत, न्यूज़ीलैंड,
पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सीधे एंट्री मिली है.
इसी तरह ग्रुप 2 में भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सीधे एंट्री मिली है.
भारत के मैच कब-कब?
पहला मुकाबला पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में, दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से
31 अक्टूबर को दुबई में होगा.
तीसरा मुकाबला 3 नवंबर को अफगानिस्तान से अबू धाबी में
होगा. इनके अलावा भारत अपने चौथे मैच में 5 नवंबर को क्वालिफायर राउंड के ग्रुप B की टॉप टीम यानि बी 1 से दुबई में और 8
नवंबर को क्वालिफायर राउंड के ग्रुप A की नंबर 2
यानि A2 से दुबई में ही भिड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में और
दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा. 14 नवंबर को फाइनल के लिए खिताबी
भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से होगी.
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025