2020 तक पाकिस्तान की पेस बैट्री का अहम हिस्सा रहे वहाब रियाज़, सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में मकई के दाने भूनते दिखे, अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं वहाब, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली (12 जनवरी)।
दो साल
पहले तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पेस बैट्री का अहम रह चुके फास्ट बोलर वहाब
रियाज़ मकई के दाने बेच रहे हैं. जी हां, चौकिए मत वहाब ने सोमवार को खुद ही सोशल
मीडिया हैंडल पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो गया. इसमें वो सड़क किनारे
ठेले के पास खड़े हुए मकई के दाने भूनते और बेचते दिखाई दे रहे हैं. वहाब ने इस
वीडियो को कैप्शन दिया, आपका चनों वाला चाचा. अपना आर्डर भेजो. क्या बनाऊं कितना
बनाऊं.
Your “Chano wala Cha-cha” of the day!
Send your orders “kia banaon aur kitnay ka banaun”? 🤣P.S.
Loved spending some time around this special handcart reminded me of my childhood days. pic.twitter.com/gbfP2EJJso— Wahab Riaz (@WahabViki) January 10, 2022
लिखा कि इस खास ठेले पर कुछ समय बिताना बहुत अच्छा लगा, बचपन के दिन याद आ गए.
वहाब अपने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं और अक्सर ऐसे मज़ेदार वीडियो
शेयर करते रहते हैं.
36 साल के वहाब ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 खेलकर क्रमश: 83, 120 और 34 विकेट लिए. वहाब ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल दिसंबर 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हैमिल्टन में टी20 मैच खेला था.
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025