Watch: ‘बड़े मोदी’ को लेकर ‘छोटे मोदी’ की ग़लतबयानी

 

Source: Sushil Kumar Modi Twitter


नरेंद्र मोदी को बताया देश में
सीएम और पीएम बनने वाले पहले शख़्स, हक़ीक़त क्या है जानिए इस रिपोर्ट में



नई दिल्ली (27 सितंबर)।

 

 क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी रहे और फिर
प्रधानमंत्री भी बने. अगर बीजेपी के बिहार से वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की
मानें तो नरेंद्र मोदी ये उपलब्धि हासिल करने वाले आज़ाद भारत के अकेले व्यक्ति
हैं. आइए पहले सुन लेते हैं कि राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने क्या कहा
?

आजादी के बाद अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो मुख्यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी हैं। pic.twitter.com/AcnERn2VDB

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 25, 2021

 

 सुशील कुमार मोदी बिहार में
करीब 11 साल डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं और पार्टी के बड़े चेहरों में से एक
माने जाते हैं. प्रधानमंत्री के पद को लेकर उनका दिया ये बयान तथ्यात्मक रूप से
गलत है.

 

देश में मोरारजी देसाई पहले
ऐसे व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मुख्यमंत्री भी रहे और फिर प्रधानमंत्री भी बने.
मोरारजी देसाई 1952 में बंबई राज्य के सीएम बने थे जिसे अब महाराष्ट्र राज्य के
नाम से जाना जाता है.



मोरारजी देसाई 1956 तक चार साल बॉम्बे के सीएम रहे. फिर 1977
में मोराराजी देसाई देश के पीएम बने जब विपक्षी पार्टियों से मिल कर बनी जनता
पार्टी की देश में सरकार बनी थी.

 

किसानों के मसीहा कहे जाने वाले
चौधरी चरण सिंह देश के दूसरे ऐसे शख्स रहे जो किसी राज्य का मुख्यमंत्री रहने के
बाद देश के पीएम भी बने. 



चौधरी चरण सिंह के नाम 1967 में यूपी का पहला गैर
कांग्रेसी सरकार का मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल है. तब विपक्षी पार्टियों के
सहयोग के साथ चौधरी चरण सिंह की पार्टी भारतीय क्रांति दल को यूपी में सरकार बनाने
में कामयाबी मिली थी.

 

चौधरी चरण सिंह जैसे ही
विश्वनाथ प्रताप सिंह भी पहले
1980
से 1982 तक उत्तर प्रदेश के
सीएम रहे और फिर 1989 से 1990 तक देश के प्रधानमंत्री बने.
 


 


वीपी सिंह का पीएम के तौर पर कार्यकाल एक साल और तीन दिन का ही रहा. इसी तरह पीवी नरसिम्हा राव पहले 1971 से 1973 तक आंध्र प्रदेश के सीएम रहे और फिर 1991 से लेकर 1996 तक पीएम रहे. 


 एचडी देवेगौड़ा भी पहले
कर्नाटक
के 1994 से 1996 तक
मुख्यमंत्री रहे और फिर 1996 में संयुक्त मोर्चा की केंद्र में सरकार बनने पर देश
के प्रधानमंत्री बने. हालांकि उनका प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल एक साल से भी
कम रहा.


 

इस तरह देश
में नरेंद्र मोदी से पहले भी पांच व्यक्ति ऐसे रहे जो प्रधानमंत्री बनने से
पहले किसी राज्य का मुख्यमंत्री रह चुके थे. हां अगर सुशील मोदी ये कहते है कि
बीजेपी से नरेंद्र मोदी पहले शख्स हैं जो किसी राज्य का सीएम रहने के बाद देश के
पीएम भी बने तो तथ्यात्मक तौर पर सही होता. 


पटना से कुणाल विक्रम के इनपुट के साथ

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)