Watch: क्या आर्यन ख़ान ने एयरपोर्ट पर यूरिन पास किया?





सोशल मीडिया पर एक वीडियो को आर्यन का बता कर किया जा रहा है शेयर, वीडियो 8 साल पुराना है और लॉस एंजेलिस के LAX  एयरपोर्ट पर घटी घटना का है, जानिए क्या है वीडियो में दिख रहे शख़्स की सच्चाई



नई दिल्ली (4 जनवरी)।

सोशल मीडिया पर इन दिनों, खास तौर पर वॉट्सऐप पर एक वीडियो बहुत शेयर किया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि नशे में धुत एक युवक एयरपोर्ट पर ही यूरिन पास कर देता है, फिर सिक्योरिटी वाले आकर उस पर काबू पाते हैं और हथकड़ी लगा देते हैं. वॉटसऐप पर वीडियो को फॉरवर्ड करने के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स सुपरस्टार शाहरुख ख़ान का बेटा आर्यन ख़ान है. आर्यन ख़ान को कुछ समय पहले मुंबई में ड्रग्स केस में करीब एक महीने तक हिरासत में रहना पड़ा था.



अभी अभी ये वीडियो एक मित्र ने भेजा है, कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, और ये हरकत अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर हुई है।

कृपया इस बारे में ज्यादा जानकारी मिले तो जरूर बताएं। pic.twitter.com/cHQFYfSSWd

— हम लोग We The People (@humlogindia) January 3, 2022

वीडियो में दिख रहा शख्स बालों और कदकाठी से आर्यन से मिलता जुलता ज़रूर है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. सोशल मीडिया शेरिंग साइट रैडिट ने तीन साल पहले इस वीडियो से जुड़ी घटना की जानकारी दी थी. दरअसल ये घटना 17 दिसंबर 2013 को हुई थी. वीडियो में दिख रहा शख्स कैनेडा का एक्टर ब्रोनसन पेलेटियर है. इस एक्टर ने द ट्विलाईट सागा मूवी फ्रैंचाइज में काम किया है.

इस एक्टर को प्लेन से उतार कर नीचे लाया गया था क्योंकि वो बहुत ज्यादा नशे में था. लॉस एंजेलस के 

LAX एयरपोर्ट पर ब्रोनसन से कहा गया कि वो अगली फ्लाइट का इंतज़ार करे जिससे कि उसका नशा कुछ कम हो सके. एयरपोर्ट के अधिकारी जब उसकी मेडिकल जांच की तैयारी कर रहे थे तब ब्रोनसन ने वहीं एयरपोर्ट के फर्श पर यूरिन कर दिया. उसके साथ खड़े एक अफसर ने उसे रोकने की भी कोशिश की लेकिन ब्रोनसन को अपनी कोई सुध नहीं थी. इसके बाद दो सिक्योरिटी अफसर आकर ब्रोनसन को नीचे गिराकर हथकड़ी लगा देते हैं. 

इस घटना के बाद ब्रोनसन को दो साल के प्रोबेशन के साथ कोर्ट की ओर से निर्देशित अल्कोहल से जुड़ी समस्याओं के लिए 52 मीटिग्स में हिस्सा लेने का आदेश सुनाया गया. ब्रोनसन का अपनी सफाई में कहना था कि कुछ फैंस ने उसे एयरपोर्ट पर ड्रिंक्स लाकर दिए थे. उन्हीं मे से कुछ ने ब्रोनसन को प्लेन से उतारने के लिए अथॉरिटीज से शिकायत की.

इस तरह के वीडियो वाट्सऐप या सोशल मीडिया पर मिलने पर सीख लेनी चाहिए बिना इसकी सच्चाई को जाने इन्हें आगे फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x