Umran Malik File |
उमरान मलिक को देश की टीम के लिए बुलावा, साउथ अफ्रीका
जाने वाली इंडिया-A टीम में शामिल, जम्मू और कश्मीर के उमरान को 14 सदस्यीय टीम में जगह, 23 नवंबर से शुरू
होगा साउथ अफ्रीका का दौरा
नई दिल्ली (10 नवंबर)।
रफ्तार के तूफ़ान उमरान मलिक का आखिर बड़ा सपना पूरा हो गया. उन्हें देश की टीम के लिए खेलने का मौका जो मिल गया है. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली इंडिया ए की टीम में शामिल किया गया है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के दफ्तर की ओर से जारी एक ट्वीट में उमरान को बधाई दी गई है. ट्वीट में कहा गया है कि साउथ अफ्रीका टूर पर जाने वाली इंडिया ए टीम में उमरान मलिक के शामिल होने पर बहुत बहुत बधाई. ये उनकी खेल के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा है. मैं आश्वस्त हूं कि ये उमरान के शानदार सफर की शुरुआत है. सफल क्रिकेटिंग करियर के लिए शुभकामनाएं.
Many congratulations to pacer Umran Malik for joining India ‘A’ squad, leaving for South Africa tour. It is his hard work and sheer devotion to the game and I am sure this is a beginning of a marvelous journey for Umran. Best wishes to him for successful cricketing career. pic.twitter.com/sfCETcfy5v
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) November 9, 2021
जम्मू और कश्मीर के 21 साल के उमरान मलिक ने हाल ही में यूएई में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने दूसरे मैच में ही 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको चौंका दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने इस सदस्य को इंडिया ए टीम के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. सनराइजर्स ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले ड्रीम आईपीएल डेब्यू, फिर टीम इंडिया के लिए सपोर्ट बोलर और अब इंडिया ए की ओर से बुलावा. स्पीडस्टर के लिए दो महीने शानदार रहे. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका टूर में चुने जाने के लिए बधाई.
Dream IPL debut ➡️ Support Bowler for #TeamIndia ➡️ First India A call-up
It has been quite the two months for the speedster! Here’s congratulating Umran Malik on his selection to the India A side to tour South Africa 👏#OrangeArmy pic.twitter.com/zxv3gt0OAI
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 9, 2021
23 नवंबर से इंडिया ए का साउथ अफ्रीका का दौरा शुरू होने वाला है.
इस टूर के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है. 14 सदस्यीय टीम में पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवीदत्त पड्डीकल, सरफ़राज़ ख़ान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेट कीपर), के गौथम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेवाला और अरज़ान नगवासवाला.
इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने पहले उमरान मलिक सिर्फ एक लिस्ट ए गेम और जम्मू-कश्मीर के लिए एक टी20 मैच ही खेला था. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी शुरू में उमरान को नेट बोलर के तौर पर ही चुना था. लेकिन टीम के एक तेज़ गेंदबाज टी नटराजन को कोविड19 होने की वजह से उमरान को टीम में खेलने का मौका मिल गया. अपने पहले ही मैच में उमरान ने 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार दिखाकर सबको चौंका दिया.
उमरान ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी जो आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बोलर की ओर से फेंकी गई भी सबसे तेज़ गेंद थी. इस मैच में उमरान की बोलिंग देखने के बाद आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उमरान पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे देश के लिए उसके बेस्ट का इस्तेमाल किया जा सके. कोहली ने ये भी कहा कि अगर कोई 150 की रफ्तार से बोलिंग कर रहा है तो ये देखना अच्छा लगता है. भारत के पास फास्ट बोलर्स का पूल मजबूत भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है.
बहरहाल, 21 साल के इस स्पीड के सुल्तान को भी शिद्दत से इंतज़ार है कि उसे जल्दी से जल्दी देश के लिए खेलने का मौका मिले और वो जम्मू और कश्मीर का नाम रौशन करे.
ये भी देखें-
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025