Watch: अरुणाचल की Roshni Dada बनीं Super Model of the Year 2


Roshni Dada (Instagram)


22 साल की
रोशनी की लंबाई 5 फीट 7 इंच
, BSc नर्सिंग की
स्टूडेंट रह चुकी हैं,
प्राइज के तौर
पर विनिंग ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए नकद और एक साल का मॉडलिंग कॉन्ट्रेक्ट 
शो में 15
कंटेस्टेंट्स को सुपरफिट मिलिंद सोमन
, मलाइका अरोड़ा, अनुषा डांडेकर
ने जज किया 



नई दिल्ली (24 अक्टूबर)।

फैशन वर्ल्ड
को जिस लम्हे का इंतज़ार था आखिर वो आ गया. सुपर मॉडल आफ द ईयर सीजन 2 की विनर का
एलान हो गया है और वो हैं ‘अरुणाचल प्रदेश की रौशनी दादा’..करीब 15 कंटेस्टेंट्स
को जज करने के लिए तीन महीने तक चले इस रियलिटी शो में रौशनी उन सभी पैमानों पर
परफेक्ट रहीं जिन्हें सुपर मॉडल के लिए ज़रूरी माना जाता है.

एमटीवी पर 24 अक्टूबर
को टेलीकास्ट किए गए ग्रैंड फिनाले में तीन फाइनलिस्ट्स में से रौशनी के सिर पर
सुपर मॉडल का ताज सजा. सिक्किम की एक्षा हंगमा सुब्बा फर्स्ट रनर और ओडिशा की स्वप्ना
प्रियदर्शी सेकेंड रनर अप रहीं. 22 साल की रौशनी दादा की हाइट 5 फीट सात इंच
है. उन्हें विनिंग ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए नकद मिला. वो एक साल के लिए लिवोन
इंडिया ब्रैंड फेस भी रहेंगी. मैजिक मोमेंट्स की ओर से तीनों फाइनलिस्ट्स को एक-एक लाख रुपए के चेक दिए गए. स्वप्ना प्रियदर्शिनी को मैजिक मोमेंट्स म्यूजिक स्टूडियो की ओर से अपने कैम्पेन के लिए चुना गया.

सुपर मॉडल को
चुनने के लिए इस शो के जज भी सुपर फिट मॉडल एक्टर मिलिंद सोमन
, एक्टर मलाइका
अरोड़ा और वीजे अनुषा डांडेकर थे. ग्रैंड फिनाले में गेस्ट जज के तौर पर फैशन
डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी शामिल हुईं. 2019 में मिस अरुणाचल रहीं रौशनी दादा ने उसी
साल फेमिना मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया था. ईस्ट कामेंग डिस्ट्रिक्ट की रहने
वाली रौशनी दादा बीएसएसी नर्सिंग की स्टूडेंट रही हैं.

 सुपर मॉडल ऑफ
द इयर सीजन 2 की बात की जाए तो इसके जज मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा भी अपने
बयानों की वजह से बहुत सुर्खियों में रहे. इसी रियलिटी शो के एक एपिसोड में मिलिंद
सोमन ने कहा था कि उन्हें टर्न ऑन करने के लिए महिला का साइको यानि सनकी होना
ज़रूरी है. इसी शो में मलाइका ने कहा था कि पुरुषों को थोड़ा रफ़ होना चाहिए
, क्लीन शेवन
नहीं. मलाइका ने कहा कि उन्हें ऐसे पुरुष बिल्कुल पसंद नहीं जो गॉसिप करते हैं.
मलाइका ने कहा कि उन्हें फ्लर्टेशस (चुलबुले) होने को पुरुषों की खूबी बताया. इस
पर मिलिंद ने कहा कि उन्हें झूठ बोलने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं है.

मिलिंद का इस शो के लिए धोती में रैम्प पर वॉक करना भी शो की एक हाईलाइट रहा.

22 अगस्त को शुरू होने के बाद से सुपर मॉडल ऑफ द इयर सीजन 2 लगातार लाइम लाइट में रहा, 24 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले में रोशनी दादा के विनर डिक्लेयर होने के साथ ही इस पर पर्दा गिर गया. अब इंतज़ार इस शो के सीज़न 3 का…