डेन्यूब ग्रुप के मालिक आदिल साजन के साथ जोड़ा जा रहा सानिया मिर्ज़ा का नाम
आदिल की कंपनी ने दुबई में सानिया की आलीशान विला को किया है डिजाइन
सानिया ने हाल में इंस्टाग्राम पर आदिल को फॉलो किया, तभी से अटकलों का बाज़ार गर्म
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (4 फरवरी 2025)|
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से सानिया मिर्ज़ा का तलाक हुए एक साल से अधिक अर्सा हो गया है. जहां शोएब ने तलाक के फौरन बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली, वहीं सानिया ने शोएब से 14 साल का वैवाहिक रिश्ता टूटने के बाद अपने 6 साल के बेटे इज़हान पर पूरा फोकस किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया ने दुबई स्थित अपनी आलीशान विला में कई बदलाव किए. पिछले साल सानिया ने मई में अपनी अंडर कंस्ट्रक्शन विला के नाम से शोएब का नाम हटा कर बेटे इज़हान का नाम अपने साथ जोड़ लिया.
38 साल की सानिया पिछले कई वर्षों से दुबई में ही रह रही हैं. सानिया अब अपनी नई विला में कभी भी शिफ्ट कर सकती हैं. निर्माण के बाद इसके इंटीरियर का काम करीब करीब पूरा हो चुका है कुछ छोटे मोटे काम ही बचे हैं.
जिस डेन्यूब कंपनी ने सानिया की विला को डिजाइन किया है, उसके अरबपति मालिक आदिल साजन को इंस्टाग्राम पर सानिया ने हाल में फॉलो किया है. सानिया के ऐसा करते ही मीडिया में अक्ल के घोड़े दौड़ाने वालो ने उनका नाम आदिल साजन के साथ जोड़ना शुरू कर दिया. आदिल साजन और उनके पिता रिज़वान साजन के डेन्यूब ग्रुप की टोटल नेटवर्थ भारतीय करंसी में 20,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा है.
सानिया और आदिल की साथ फोटो सामने आमने आने के बाद भारत और पाकिस्तान में सानिया मिर्ज़ा के फैंस की भी ये जानने में दिलचस्पी बढ़ गई कि आखिर सानिया मिर्जा और आदिल साजन के बीच क्या कनेक्शन है. तो सच ये है कि जैसा हम ऊपर स्टोरी में बता चुके हैं, आदिल की कंपनी ने दुबई में सानिया की विला को डिजाइन किया है, दूसरा आदिल की कंपनी दुबई में टेनिस के कई टूर्नामेंट्स को स्पान्सर कर चुकी हैं. इनमें सानिया की शिरकत की वजह से भी सानिया की आदिल के साथ मुलाकात हुई होंगी. ऐसे में सानिया की आदिल के साथ फोटो सामने आने का मतलब ये नहीं हो जाता कि दोनों के बीच कोई अफेयर का चक्कर है.
दूसरी बात आदिल पहले से शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के बाप हैं. आदिल ने हाईस्कूल से अपनी गर्लफ्रैंड सना खान से 2017 में शादी की थी तो उसका जश्न 6 से 9 अप्रैल तक चार दिन क्रूज़ शिप कोस्टा फेसिनोसा में चला था. इस शादी के लिए क्रूज़ ने बार्सिलोना, स्पेन, मार्सिले फ्रांस होते हुए सैवोना इटली तक का सफर किया था. बॉलीवुड थीम पर हुई इस शादी में पैसा पानी की तरह बहाया गया था. संगीत सेरेमनी में मशहूर रैपर बादशाह और म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर ने परफॉर्मेंस दिए थे. रिसेप्शन के लिए सुष्मिता सेन और गौहर खान ने स्पीच दी. बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शादी के लिए इन्वाइट किए गए 1000 गेस्ट्स में शामिल थीं.
35 साल के आदिल डेन्यूब कंपनी के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. डेन्यूब ग्रुप का मुख्य काम होम डिजाइन्स का रहा है. लेकिन अब इस ग्रुप ने रीयल एस्टेट, रिटेल, ई-कॉमर्स, हॉस्पिटेलेटी और स्पोर्ट्स जैसे पांच नए वर्टिकल्स को भी अपने साथ जोड़ा है.
आदिल ने छोटी उम्र में ही पिता रिज़वान साजन की दुबई में स्थापित की गई कंपनी में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. रिज़वान साजन मुंबई से दुबई पहुंचे थे. उन्होंने 1993 में डेन्यूब कंपनी की स्थापना की. आदिल ने 13 साल की उम्र में डेन्यूब ग्रुप के वेयरहाउस से स्टार्ट किया था. 17 साल की उम्र तक आदिल ने आउटडोर सेल्स को संभालना शुरू कर दिया था. यहीं से आदिल के फ्यूचर करियर की नींव पड़ी. 2009 में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद आदिल ग्रुप के डायरेक्टर बने.
लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाने वाले आदिल साजन के पास फेरारी कैलिफोर्निया टी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेम्बोर्गिनी गैलार्डो जैसी कारें हैं. बॉलीवुड स्टार्स और स्पोर्ट्सपर्सन्स के साथ फोटो में आदिल साजन को अक्सर देखे जाता है.
दिलचस्प बात है कि सानिया मिर्जा के एक्स हसबैंड शोएब मलिक भी आदिल के दोस्तों में शामिल हैं.
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025