Royal Wedding…बदहाल ब्रिटेन में 1 अरब डॉलर का चोंचला…खुशदीप

पिछली २६ मार्च को लंदन में करीब ढाई लाख लोगों ने प्रदर्शन किया था…सरकार की ओर से पब्लिक फंडिंग में कटौती और संस्थानों में हो रही छंटनी के विरोध में…ऊपर से प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट की शाही शादी का चोंचला और…कहने वाले कह रहे हैं कि इस शादी से ब्रिटेन को आर्थिक मंदी से उबरने में थोड़ी मदद मिलेगी…लेकिन हक़ीक़त ठीक इससे उलट है…पूरी दुनिया में दो अरब लोगों के टीवी पर इस शादी के गवाह बनने की ख़बर दी जा रही है…शादी के लिए दुनिया भर से १९०० खास लोगों को ही शाही परिवार की ओर से शिरकत का न्यौता भेजा गया था…

मौजूदा क्वीन एलिजाबेथ की २० नवंबर को प्रिंस फिलीप के साथ २० नवंबर १९४७ को विवाह बंधन में बंधने के बाद ब्रिटेन के राजघराने में ये तीसरी बड़ी शादी हुई…२९ जुलाई १९८१ को प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना…और अब २९ अप्रैल २०११ को प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट…कहने को १९७३ में क्वीन की बेटी एनी की प्रिंस मार्क फिलीप के साथ और फिर २००५ में प्रिंस चार्ल्स की कैमिला पार्कर बोल्स से भी शादी हुईं…लेकिन वो इतने चर्चित आयोजन नहीं बनीं जितनी कि १९४७, १९८१ और अब २०११ की शादियां…इन तीनों शादियों में सबसे बड़ी समानता है तीनों ही बार -ब्रिटेन की आर्थिक तौर पर खस्ता हालत…

१९४७ में प्रिंसेस एलिजाबेथ (क्वीन १९५२ में बनीं) और प्रिंस फिलीप की शादी के वक्त ब्रिटेन दूसरे विश्व युद्ध के बाद के झटकों की मार सह रहा था…आर्थिक हालत ये थी कि जब एलिजाबेथ और फिलीप शाही चर्च वेस्टमिंस्टर एबे से शादी के बाद महल में लौटे तो सिर्फ १५० मेहमानों के लिए ही खाने का इंतज़ाम किया गया था…

इसी तरह २९ जुलाई १९८१ को चार्ल्स-डायना की शादी के वक्त भी ब्रिटेन ज़बरदस्ती मंदी की चपेट में था…उस वक्त ब्रिटेन में महंगाई की दर ११.९ फीसदी की दर से आसमान पर थी…करीब २७ लाख लोग बेरोज़गार थे…उस वक्त ३६४ अर्थशास्त्रियों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर को चिट्ठी लिखकर शाही शादी में कमखर्ची बरतने की सलाह दी थी। तब भी ४० लाख डॉलर का खर्च आ गया था…

अब कल हुई विलियम-केट मिडिलटन शादी की बात करें तो जिन गाड़ियों से सारे हिज़ हाईनेस और हर हाईनेस चर्च पहुंचे, उन गाड़ियों को चलाने वाला पेट्रोल करीब पौने दो पौंड (१३० रुपये) पर मिल रहा है…इसी से समझी जा सकती है वहां आर्थिक स्थिति की हालत…आर्थिक मंदी की मार के चलते हज़ारों लोगों को पिछले दो साल मे नौकरियों से हाथ धोने पड़े हैं…ब्रिटेन में इस वक्त २५ लाख लोग बेरोज़गार हैं…बैंक पब्लिक फंडिग में कटौती के चलते बेहाल हैं…बीबीसी जैसे संस्थान को कमखर्ची के चलते स्टॉफ कम करना पड़ा है…लेकिन इसके उलट शाही शादी पर देखिए किस तरह पैसा बहाया गया-

रिसेप्शन पार्टी- छह लाख डॉलर

फूलों की सजावट- आठ लाख डॉलर

प्रिंसेस केट का वैडिंग गाउन- ४ लाख ३४ हज़ार डॉलर

केक- अस्सी हज़ार डॉलर

साफ़-सफ़ाई- ६४ हज़ार डॉलर

शादी से जु़ड़े सीधे खर्चों के लिए बेशक शाही परिवार और प्रिंसेस केट का परिवार आर्थिक योगदान दे रहा हो लेकिन अकेले सिक्योरिटी अरेंजमेंट पर ही ब्रिटेन सरकार को तीन करोड़ डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं…ये सारा पैसा टैक्सपेयर्स की जेब से ही जाएगा…वैसे भी ब्रिटेन के शाही परिवार को हर साल सरकारी खजाने से एक करोड़ तीस लाख डॉलर के भत्ते दिए जाते हैं…

शादी के लिए कल पूरे ब्रिटेन में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था…इससे होने वाले मैनडे लॉस को जोड़ लिया जाए तो शाही शादी से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को कम से कम एक अरब डॉलर की चपत लगेगी…ब्रिटेन में अब ऐसा कहने वाले लोग भी बढ़ते जा रहे हैं कि राजशाही की अब तुक ही क्या है…क्यों इतना पैसा राजघराने पर खर्च किया जाता है…

लेकिन कल जिस तरह भारत में भी इस शाही शादी के लिए मीडिया पलक-पांवड़े बिछा रहा था, उसे देखकर बस यही याद आ रहा था- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…
 
Mr Laughter’s Corner-

Know your future in seconds, to find click this

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)