उत्तराखंड के पूर्व सीएम की बेटी से 4 करोड़ ठगे जाने का सच!

उत्तराखंड के पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि से ठगी?

विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म में लीड रोल का फेर

मुंबई के प्रोडक्शन हाउस ने उलटे आरुषि पर लगाया धमकाने का आरोप

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (11 फरवरी 2025)|

वो एक पूर्व सीएम की बेटी हैं. वो ’12TH फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फेम हीरो विक्रांत मैसी के साथ फिल्म में लीड रोल करना चाहती थीं. इसके लिए वो मुंबई के एक प्रोड्यूसर कपल की फिल्म में मोटा पैसा इंवेस्ट करने को भी तैयार हो गईं. अंडर प्रोडक्शन इस फिल्म का नाम है आंखों की गुस्ताखियां. अब इस पूर्व सीएम की बेटी ने देहरादून में प्रोड्यूसर कपल के खिलाफ़ चार करोड़ रुपए ठगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उधर प्रोड्यूसर कपल के प्रोडक्शन हाउस ने बयान जारी कर पूर्व सीएम की बेटी के सभी आरोपों को पूरी तरह झूठ और गुमराह करने वाला बताया है. उलटे आरोप लगाया है पूर्व सीएम की बेटी ने फिल्म में लीड रोल पाने के सियासी रसूख का हवाला देते हुए अपने पति से धमकी दिलवाई. यहां बात हो रही है एक्टर-प्रोड्यूसर आरुषि निशंक की. आरुषि बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. निशंक पूर्व में उत्तराखंड में सीएम और केंद्र में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं.

आरुषि निशंक अपने पिता रमेश पोखरियाल निशंक के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)

38 साल की आरुषि ने अपने पति अभिनव पंत के ज़रिए 7 फरवरी 2025 को देहरादून के कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया. रिपोर्ट में मुंबई में मिनी फिल्म्स के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाने वाले दंपति वरुण बागला और मानसी बागला के ऊपर ठगी के आरोप लगाए गए.

आरुषि निशंक (फोटो-इंस्टाग्राम)

आरुषि निशंक से जुड़ा ये पूरा किस्सा अपने आप में ही किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. पहले बात करते हैं आरुषि निशंक के आरोपों के बारे में. आरूषी का कहना है कि मुंबई में फेयरी लैंड, 10, रोड, कैफ़ी आज़मी पार्क, जेवीपीडी, जुहू में रहने वाले प्रोड्यूसर कपल वरूण और मानसी ने देहरादून में उनके घर पर आकर संपर्क किया. और अपना परिचय मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताते हुए दिया. आरोपितों ने बताया कि वह हाल ही में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की एक फिल्म विक्रांत मैसी और शनाया कपूर के साथ बनाने जा रहे हैं. शनाया कपूर मशहूर एक्टर अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी हैं.

आरुषि के मुताबिक वरुण और मानसी ने उनसे खुद या अपने किसी जानकार के ज़रिए फिल्म में पांच करोड़ रुपए इंवेस्ट करने का प्रपोजल दिया. साथ ही कहा कि इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस के लिए भी लीड रोल है जो आरुषि को दिया जाएगा. इससे उन्हें बॉलीवुड में अच्छा फेम मिलेगा. आरुषि से ये भी कहा गया कि फिल्म की कमाई में 20 प्रतिशत मुनाफा भी उन्हें मिलेगा जो कि 5 करोड़ रुपये से ज़्यादा का होगा. आरुषि के मुताबिक उनसे ये भी कहा गया था कि उनके रोल की स्क्रिप्ट भी उनकी पसंद के मुताबिक फाइनल की जाएगी. यदि रोल पसंद नहीं आया तो हिमश्री फिल्मस प्रालि को दिए जाने वाले 05 करोड रुपये की रकम 15 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ वापस लौटा दी जाएगी.

यहां ये बताना ज़रूरी है कि आरुषि निशंक खुद भी अपनी पार्टनरशिप फर्म हिमश्री फिल्म्स के जरिए एंटरटेनमें कंटेंट का निर्माण करती हैं. आरूषि की प्रोड्यूस की गई 6 एपिसोड्स वाली सीरीज लाइफ हिल गई डिज्नी हॉटस्टार पर 9 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी. इस सीरीज़ में कबीर बेदी जैसे दिग्गज अभिनेता भी नज़र आए थे.

आरुषि निशंक फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के हीरो विक्रांत मैसी के साथ (फोटो- इंस्टाग्राम)

आरूषि निशंक ने बताया कि उनकी फर्म हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच 9 अक्टूबर 2024 को एक एमओयू साइन हुआ. फिर उनसे 10 अक्टूबर 2024 को 02 करोड़, 19 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ और 27 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच एक करोड़ रुपये और, यानि कुल मिला कर चार करोड़ रुपए लिए गए.

आरुषि के मुताबिक वरुण और मानसी ने ये वादा भी किया था कि वो उन्हें अपने ऑफिशियल पेज, इंस्टाग्राम आदि से प्रमोट करेंगे. लेकिन न तो उनका प्रमोशन कराया गया और न ही इस फिल्म उनका रोल और स्क्रिप्ट फाइनल किए गए.

आरुषि का कहना है कि बाद में पता चला कि उनके रोल के लिए फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया है. साथ ही फिल्म की भारत में शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. अपने साथ ठगी का अहसास होने पर आरुषि ने निर्माताओं से उनकी रकम लौटाने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया और साथ ही धमकी दी.

आरुषि निशंक (फोटो-इंस्टाग्राम)

अब जानते हैं इस बारे में मिनी फिल्म्स से जुड़े मानसी और वरुण का क्या कहना है.टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मानसी और वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी कर आरूषि के दावों को पूरी तरह झूठ और भ्रामक बताया है. बयान में कहा गया है कि “ये एक दीवानी मामला है और हम इसमें आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया अपना रहे हैं. आरुषि ने मुंबई में हम से संपर्क किया था और बार बार ज़ोर देकर मुलाकात के लिए वक्त मांगा. साथ ही ये कहा कि वो उत्तराखंड के पूर्व सीएम की बेटी हैं और अपनी फर्म हिमश्री फिल्म्स के ज़रिए हमारी फिल्म से टाई अप करना चाहती हैं. ये भी दावा किया कि मज़बूत राजनीतिक पकड़ के चलते उत्तराखंड में हमारे और फिल्म के लिए बहुत कुछ आसानी से करवा सकती है. हमने विनम्रता से इनकार कर दिया. ये कहा कि हमें ऐसी कोई सपोर्ट नहीं चाहिए क्योंकि हम पहले ही फिल्म के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बाद में हीरोइन बनने की इच्छा जताई और हम से फिल्म में निवेश के बदले कोई छोटा रोल देने के लिए कहा. साथ ही कहा कि ऐसे में उत्तराखंड के चेहरे के तौर पर उनकी पोज़ीशन मज़बूत होगी और पॉलिटिकल करियर में भी मदद मिलेगी. हमें प्रभाव में लेने के लिए ये भी कहा गया कि उनके उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बहुत अच्छे संबंध है. ये भी बताया कि कैसे अपनी वेबसीरीज़ लाइफ हिल गई के सेट पर सीएम को आमंत्रित किया था. आरुषि ने ये भी कहा कि हमारी फिल्म के लिए भी वो ऐसा कर सकती हैं. लेकिन एक बार फिल्म से जुड़ने के बाद वो फिल्म में पैरलल लीड के तौर पर बड़ा रोल मांगने लगीं. जब हम देहरादून में शूटिंग कर रहे थे तो उनके पति अभिनव पंत ने देहरादून एयरपोर्ट के पास अपनी कंस्ट्रक्शन साइट पर आने का न्योता दिया. वहां हमें आरूषी को फिल्म में पैरलल लीड रोल देने के लिए अभिनव ने धमकी दी. हमने दबाव में आने से इनकार किया और उन्हें फिल्म से हटा दिया. साथ ही उनके किसी भी तरह के जुड़ाव को टर्मिनेट कर दिया. अपनी मांगें पूरी न होने पर बदनाम करने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं, उन्होंने झूठी पीआर न्यूज़ चलवाईं, दावा किया कि फिल्म के लीड त्रिकोण में वो भी एक एंगल हैं. आरुषि मीडिया-हंगरी शखस हैं और उन्हें टेम्परामेंटल इश्यूज़ है. सारे आरोप झूठे गढ़े गए हैं और हमारी टीम ज़रूरी कार्रवाई कर रही है. प्रोडक्शन हाउस मीडिया और पब्लिक से भी इन झूठे आरोपों के फेर में न आने और क़ानूनी समाधान के इंतज़ार की अपील करता है. मिनी फिल्म्स एक सम्मानित और जाना-माना प्रोडक्शन हाउस है जिसका पिछला फिल्मों का रिकॉर्ड है. लोग फिल्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं. ये सिविल डिस्प्यूट है और सब कुछ लिखित और कॉन्ट्रेक्ट पर है. उन्होंने अरेंजमेंट के कई बिंदुओं को तोड़ा और शायद इस लिए वो धमकाने का गलत रास्ता अपनाने की कोशिश कर रही हैं.”

जांच करने से पता चलता है कि पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते तक दोनों पक्षों में सब सही चल रहा था. दिसंबर के शुरू में आंखों की गुस्ताखियां फिल्म के देहरादून में शूटिंग सेट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे थे. उस वक्त फिल्म की स्टार कास्ट में विक्रांत मैसी, शनाया कपूर के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर कपल मानसी और वरुण भी वहां मौजूद रहे थे. इस मौके पर आरुषि निशंक भी दिखाई दी थीं. 13 दिसंबर को मानसी और वरुण की ओर से इस मौके की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, लेकिन उन सब में ये ध्यान रखा कि आरुषि निशंक कहीं न दिखाई दें. फिर आरुषि ने 16 दिसंबर को इसी मौके की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वो प्रमुखता से दिखाई दीं. आरुषि ने कैप्शन में ये भी लिखा कि फिल्म आखों की गुस्ताखियां में बतौर एक्टर काम करने के लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद मिला.

देहरादून में मामले की जांच कर रहे एसआई मनमोहन सिंह नेगी के मुताबिक दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धन वसूली, ठगी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

आरुषि निशंक के बारे में 2021 में मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि वो तारिणी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर आगाज़ करने जा रही हैं. आरुषि ने इस फिल्म का एक पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. तब ये भी बताया गया था कि तारिणी भारतीय नौसेना की छह जांबाज़ महिला अफसरों की कहानी है. इस फिल्म को आरुषि के साथ टी सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की ओर से को-प्रोड्यूस किए जाने की बात भी की गई थी. साथ ही मीडिया रिपोर्ट में ये भी जिक्र था कि आरुषि निशंक जानेमाने कवि कुमार विश्वास के साथ मिल कर तारिणी फिल्म की कहानी लिख रही हैं.

उत्तराखंड के कोटद्वार में 17 सितंबर 1986 को आरुषि का जन्‍म हुआ। साल 2018 में आरुषि‍ ने एक रीजनल फिल्म ‘मेजर निराला’ प्रड्यूस की थी जो उनके पिता रमेश पोखरियाल के लिखे उपन्‍यास पर आधारित थी. आरुषि ने कैम्‍ब्र‍िज अस्‍सेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन से पोस्‍ट ग्रेजुएशन में डिप्‍लोमा किया. साल 2017 में आरुषि को ‘प्राइड ऑफ उत्तराखंड’ सम्‍मान भी मिला। बचपन से ही आरुषि को नृत्‍य का शौक रहा है। उन्‍होंने बिरजू महाराज से क्‍लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है. आरुषि कोरियोग्राफी भी करती हैं. उन्‍होंने ‘गंगा अवतरण’ पर एक डांस कोरियोग्राफ भी किया है। आरुषि हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, देहरादून की चेयरपर्सन हैं. आरुषि निशंक की 24 जनवरी 2015 को अभिनव पंत से शादी हुई. आरुषि को पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए 2020 में ‘टॉप 20 ग्लोबल वुमन अवॉर्ड’ से शिकागो में नवाजा गया.

बहरहाल, आरुषि निशंक और प्रोड्यूसर कपल मानसी और वरुण बागला के बीच विवाद का क्या है सच, ये तो क़ानूनी अंजाम तक पहुंचने के बाद ही साफ़ हो पाएगा.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें: