Watch: मिलिए मुनव्वर फारूकी की गर्ल फ्रैंड से

लॉक अप रियलिटी शो के विजेता मुनव्वर फारूकी की गर्ल फ्रैंड का नाम नाज़िल जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं, यूट्यूब चैनल के अलावा ट्विटर, इंस्टाग्राम पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग; मुनव्वर,अंजलि अरोड़ा को रोमांटिक पेयर मुंजली के तौर पर  देखने वाले फैंस निराश
 
 


नई दिल्ली (9 मई)।

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूकी का नाम बहुत सुर्खियों में हैं. एक तो लॉक अप रियलिटी शो का विनर होने की वजह से और दूसरा अपनी गर्ल फ्रैंड की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से. कौन है मुनव्वर की गर्ल फ्रैंड, ये स्टोरी में हम आपको आगे बताते हैं.

बता दें कि लॉक अप शो जब तक चल रहा था तब तक मुनव्वर का नाम शो की एक और कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा के साथ बहुत जोड़ा जा रहा था. यहां तक की इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर उनके फैंस मुंजाली नाम भी दे दिया था. इन फैंस कोअब मुनव्वर की ओर से लॉक अप शो जीतने के एक दिन बाद ही गर्ल फ्रैंड के साथ फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए जाने से निराशा महसूस हुई होगी.

 

मुनवर के साथ जो लड़की फोटो में नज़र आ रही है, उसका चेहरा मुनव्वर ने लव इमोजी से ढक दिया है. मुनव्वर ने फोटो के साथ दिलजीत दोसांझ का गाना बब्बी बब्बी तेरा नी माई भी एड किया है.  मुनव्वर ने लॉक अप शो के दौरान भी बब्बी नाम से गर्ल फ्रैंड होने का इशारा किया था.

मुनव्वर को लॉक अप ट्रॉफी जीतने पर 20 लाख रुपए नकद के साथ एक कार इनाम में मिली है. 

 

 

लॉक अप शो के दौरान मुनव्वर की पत्नी और बेटे की फोटो भी वायरल हुई थी. जब कंगना ने ये फोटो मुनव्वर को दिखाई थी तो उनका कहना था- मैं कुछ भी नहीं छुपा रहा, लेकिन हम पिछले डेढ़ साल से अलग हैं. कोर्ट की चीज़ें हो रही हैं और मैं उस पर बात नहीं करना चाहता. ये मुश्किल रहा था.

अब आपको बताते हैं उस लड़की के बारे में जिसके साथ मुनव्वर ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिस लड़की को मुनव्वर की गर्ल फ्रैंड बताया जा रहा है उसका नाम नाज़िल है. नाज़िल कंटेंट क्रिएटर हैं और नाज़िलएक्स के नाम से उनका इंस्टाग्राम पेज है. नाज़िल का अपना यू ट्यूब चैनल भी है जिसके 60 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. नाज़िल का अपना ट्विटर अकाउंट भी है जिस पर एक लाख फ़ालोअर्स  हैं.मुनव्वर लॉक अप की सक्सेस पार्टी में भी नाज़िल और उनके भाई के साथ नज़र आए थे. वैसे लॉक अप में जिन फैंस को मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा की कैमिस्ट्री पसंद आई थी वो अब मुनव्वर पर सोशल मीडिया पर आरोप लगा रहे हैं कि मुनव्वर ने अपने गेम प्लान के लिए अंजलि से झूठा रोमांटिक एंगल दिखा कर उन्हें धोखा दिया.

मुनव्वर मूल रूप से गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हैं. स्टैंड अप कॉमेडी शोज़ में अपनी टिप्पणियों से भावनाओं को आहत  करने के आरोप में फ़ारूकी को 2021 के शुरू में एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था. उससे पहले कुछ वर्गों के विरोध के चलते मुनव्वर को अपने कई शोज़ रद्द करने पड़े थे.

ये भी देखें- 

 

 

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x