हैरान करने वाला मामला, 6 साल की बेटी की मां बनी डायन
नाजायज़ रिश्ते, नशे और तंत्र-मंत्र का जानलेवा कॉकटेल
पति की लाश के कई टुकड़े किए, फिर ड्रम में डाल सीमेंट भरा
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली, (21 मार्च 2025)|
ये कहानी दिल दहला देने वाली है. इस कहानी के तीन किरदारों में 29 साल का सौरभ राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है. वहीं 27 साल की मुस्कान रस्तोगी और 25 साल का साहिल शुक्ला मेरठ में चौधरी चरण सिंह जेल की बैरक नंबर 18 और 20 में कैद हैं.
नाजायज़ रिश्ते, बेवफ़ाई, नशे और तंत्रमंत्र का कॉकटेल कैसे बुद्धि भ्रष्ट कर देता है, मेरठ की मुस्कान रस्तोगी उसी की मिसाल है. 6 साल की प्यारी सी बेटी और बेतहाशा प्यार करने वाला पति होने के बावजूद मुस्कान ने जो किया, उसे जो कोई भी सुनेगा उसका कलेजा कांप उठेगा.
कैसे एक हंसता-खेलता परिवार हुआ तबाह, कैसे दूसरे मर्द के जाल में फंस कर एक औरत ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला?
सौरभ और मुस्कान की लव स्टोरी

ये कहानी 2016 में मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में पास पास ही घरों में रहने वाले सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की लव स्टोरी से शुरू होती है. सौरभ करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता था वहीं मुस्कान मिडिल क्लास फैमिली से. 2016 में सौरभ ने मुस्कान से शादी की तो पत्नी के साथ अधिक वक्त बिताने के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी. सौरभ का ये फैसला उसके घरवालों को पसंद नहीं आया. सौरभ ने फिर पिता के घर के पास ही इंद्रानगर, ब्रह्मपुरी में ही मकान किराए पर लेकर मुस्कान के साथ वहां रहना शुरू कर दिया. सौरभ ने 2023 में मर्चेंट नेवी की नौकरी फिर ज्वाइन कर ली. ऐसी भी रिपोर्ट है कि कुछ अर्सा पहले सौरभ की मर्चेंट नेवी की नौकरी छूट गई तो उसने लंदन की एक बेकरी में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि सौरभ की बहन का दावा है कि वो मर्चेंट नेवी में ही काम कर रहा था. जो भी था हर महीने सौरभ की ओर से मुस्कान को घर चलाने का खर्च ज़रूर मिलता रहा.
2019 में साहिल की मुस्कान से मुलाकात
2019 तक मुस्कान और सौरभ की शादीशुदा ज़िंदगी में सब कुछ सही चल रहा था. 2019 में ही सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू ने जन्म लिया. शादी के तीन साल बाद मुस्कान की मुलाकात अपने पुराने क्लासमेट साहिल शुक्ला से हुई. साहिल और मुस्कान विवेकानंद स्कूल में आठवीं तक साथ पढ़े थे. इसी स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स के व्हाट्सएप ग्रुप ने एक मॉल में रीयूनियन का प्रोग्राम रखा. वहीं साहिल और मुस्कान की 2019 में मुलाकात हुई. दोनों में फिर मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. साथ ही साहिल ने नौवीं फेल मुस्कान का माइंडवॉश करना भी शुरू कर दिया कि सौरभ के साथ रह कर वो कभी खुश नहीं रह सकेगी और उसके लिए साहिल ही सही जीवनसाथी है. साहिल ने मुस्कान को अल्कोहल, गांजे जैसा नशा करने की भी आदत डाल दी. साहिल और मुस्कान के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर 2021 में सौरभ के मकान मालिक ने उसे आगाह किया था. बताते हैं कि सौरभ ने तलाक का मन भी बना लिया था लेकिन मुस्कान के माफ़ी मांगने और बच्ची पीहू के भविष्य का सोच कर सौरभ ने इरादा बदल लिया. 2023 में मर्चेंट नेवी की नौकरी ज्वाइन करने पर सौरभ का दोबारा विदेश जाना हुआ तो साहिल शुक्ला और मुस्कान को जैसे खुली छूट मिल गई.
साहिल का मुश्किल बचपन
यहां साहिल शुक्ला की बैकग्राउंड के बारे में थोड़ा जानना ज़रूरी है. मास्टर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी में रहने वाले साहिल ने सभी को ये बता रखा था कि बीकॉम करने के बाद वो चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहा है. साहिल की मां का निधन 16 साल पहले हो चुका है. साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने फिर दूसरी शादी कर ली. सौतेली मां से साहिल की नहीं बनती थी, इसीलिए वो नानी के घर में रह रहा था. तीन भाइयों में सबसे छोटे साहिल ने एसडी इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद डीएन डिग्री कॉलेज से बीकॉम की. साहिल के पिता नीरज शुक्ला ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट जॉब करते हैं वहीं साहिल का एक बड़ा भाई आशीष लंदन में आईटी कंपनी में जॉब करता है. ये दोनों ही साहिल को जेबखर्च भेजते थे.
साहिल का रहस्यमयी कमरा
साहिल के इस कमरे पर नज़र डालो तो उसके रहस्यमयी जीवन का खुद अंदाज़ लगाया जा सकता है. पिछले दो साल से साहिल ने बाल बढ़ाना शुरू किया और अब वो इन्हें जूड़े में बांध कर रखता है. अक्सर पीले और काले रंग के महाकाल लिखे कुर्ते, दुपट्टे पहनने वाले साहिल ने हाथों पर श्रीयंत्र, महाकाल, भगवान शंकर की अलग अलग तस्वीरों के कई टैटू बनवा रखे थे. साहिल के कमरे में घुसते ही लिखा देखा जा सकता है– नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार. कमरे की दीवारों पर साहिल ने तरह तरह की आकृतियां बना रखी थीं. एक दीवार पर आकृति को देखकर शैतान जैसा खौफनाक आभास होता है.

दीवार पर एक आकृति मेें एक लड़की भी दिखती है. एक आकृति में दो हाथ दिखते हैं. एक हाथ में सिगरेट हैं. साथ ही लिखा है पफ पफ पास. इससे पता चलता है कि वो सिगरेट में ड्रग्स भरकर कैसे पीता था. साहिल के कमरे में एक टेबल पर सिगरेट, बीड़ी, गांजा, लाइटर भी पड़े देखे जा सकते हैं. कमरे की अलमारी में रुद्राक्ष की मालाएं, महाकाल लिखा दुपट्टा और कुर्ते मिले. साहिल ने एक बिल्ली भी पाल रखी थी.
आइए अब आपको बताते हैं कि किस तरह साहिल और मुस्कान ने सौरभ को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने की साज़िश को अंजाम दिया.
सौरभ की लंदन से वापसी
24 फरवरी 2025 को सौरभ लंदन से मेरठ आया. 25 फरवरी को पत्नी का बर्थडे मनाया. 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था. इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है जिसमें सौरभ और मुस्कान दोनों को डांस करते देखा जा सकता है. साहिल और मुस्कान ने 25 फरवरी को ही सौरभ के मर्डर का प्लान बनाया लेकिन मौका नहीं मिल सका.

3-4 मार्च को क्या हुआ?
फिर आई 3 मार्च की तारीख. इस दिन सौरभ अपने घर वालों से मिलने गया. उसके पीछे से मुस्कान बेटी पीहू को अपने मायके में ये कह कर छोड़ आई कि वो और सौरभ शिमला और मनाली घूमने जा रहे हैं, कुछ दिन बाद लौट आएंगे. 3 मार्च को रात साढ़े आठ बजे सौरभ पिता के घर से अपने घर के लिए वापस चला तो उसकी मां रेणु ने कोफ्ते पैक करके दिए. फिर करीब साढ़े नौ बजे डिनर में मुस्कान ने सौरभ को वही कोफ्ते नींद की दवा मिलाकर खाने को दिए. इसे खाने के बाद सौरभ जल्दी ही सो गया. जब साढ़े ग्यारह बजे तक सौरभ के पूरी तरह अचेत होने का भरोसा मुस्कान को हो गया तो उसने साहिल को बुला लिया. रात एक बजे तक साहिल भी वहां पहुंच गया. दोनों ने पहले गांजा फूंका. फिर दोनों ने नशे में ही मिलकर सौरभ के सीने पर तब तक चाकू से वार किए जब तक उसकी मौत का यकीन नहीं हो गया. प्लानिंग के तहत साहिल और मुस्कान ये सब कर रहे थे. इसलिए दस किलो ब्लीचिंग पाउडर भी पहले से मंगा कर रखा हुआ था. जिससे खून के धब्बे साफ किए जा सकें. सौरभ की बॉडी के कई टुकड़े करने के बाद इन्हें प्लास्टिक के दो बड़े बैग्स में डाल दिया. फिर साहिल और मुस्कान, साहिल के घर आ गए.

4 मार्च को सुबह बाज़ार जाकर साहिल और मुस्कान ने प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदे. फिर वो उसी घर में वापस आए जहां सौरभ की बॉडी के टुकड़ों को बैग्स में रखा था. साहिल और मुस्कान ने प्लास्टिक के ड्रम में पहले सीमेंट और रेत का घोल भरा, फिर सौरभ की बॉडी के टुकड़ों को डाल दिया, ऊपर से फिर सीमेंट का घोल भरा. ड्रम के ढक्कन पर भी सीमेंट का लेप कर दिया. जिससे आसपास रहने वालों को कोई बदबू न आए.
4 मार्च को हिमाचल प्रदेश रवानगी
4 मार्च को ही साहिल और मुस्कान कैब से शाम सवा सात बजे शिमला, हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए. दरअसल सौरभ ने हाल में मुस्कान को एक लाख रुपए दिए थे. उसी में से 54,000 रुपए में मुस्कान ने मेरठ के शिवा टूर एंड ट्रैवल्स से ऑनलाइन कैब बुक की. अजब सिंह नाम का ड्राइवर इस कैब को लेकर गया.

साहिल और मुस्कान शिमला तीन दिन रुके, फिर बर्फबारी देखने के लिए दो दिन मनाली गए. दोनों 10 मार्च को कसोल के पूर्णिमा होटल पहुंचे. मुस्कान और साहिल ने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा नंबर 203 में चेक-इन किया.

वहां वे 6 दिन तक रुके और 16 मार्च को चेकआउट किया.
एक ऑडियो सामने आया है जिसमें मुस्कान को कैब ड्राइवर को केक लाने के लिए वायस मैसेज में बोलते सुना जा सकता है. दरअसल 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन था, जिसे मुस्कान ने बड़े धूमधाम से मनाया. वायरल वीडियो में मुस्कान साहिल को केक खिलाते और उसे किस करते दिख रही है. दोनों फिर डांस भी करते नजर आ रहे हैं.

होली के दिन भी दोनों ने जमकर जश्न मनाया.

मुस्कान हिमाचल प्रदेश सौरभ का मोबाइल भी साथ ले गई. जिससे सौरभ का कोई रिश्तेदार वाट्सएप पर संदेश भेजता तो वो सौरभ के नाम से रिप्लाई भी करती, जिससे सौरभ को लेकर किसी को शक नहीं हो.

17 मार्च को हिमाचल से साहिल-मुस्कान की वापसी
करीब 13 दिन बाद 17 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे साहिल और मुस्कान हिमाचल से मेरठ वापस आए. मुस्कान की सौतेली मां कविता रस्तोगी ने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 12 बजे मुस्कान ने फोन कर कहा कि बेटी पीहू से बात करा दो. पीहू से बात करते वक्त मुस्कान रो पड़ी. सौतेली मां ने रोने की वजह पूछी तो मुस्कान ने कहा घर आकर बताती हूं. मुस्कान घर पहुंची तो सौतेली मां ने पूछा सौरभ कहां हैं, वो मिलने क्यों नहीं आया. इस पर मुस्कान ने कहा कि सौरभ का मर्डर हो गया, उसके घरवालों ने ही उसे मार दिया. सौतेली मां कविता रस्तोगी के मुताबिक उन्होंने शक़ होने पर तब ही मुस्कान से कहा- तू कुछ छुपा रही है. मुस्कान के पिता जब मुस्कान को लेकर थाने ले जाने लगे तो उसने कबूल किया कि साहिल नाम का लड़का है, उसी ने मर्डर किया है.

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी घर के बाहर ही श्रीराम जूलर्स के नाम से जूलरी की दुकान चलाते हैं. प्रमोद रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने जहां मुस्कान और साहिल के लिए फांसी की मांग की है वहीं ये भी कहा है कि नातिन पीहू की देखभाल वही करेंगे.
18 मार्च को साहिल और मुस्कान की गिरफ्तारी
सौरभ के कई दिनों से गायब होने की वजह से सौरभ के भाई बबलू ने 18 मार्च को ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में बबलू ने कहा कि 5 मार्च से उनका भाई सौरभ नहीं दिख रहा.

ऐसे में शक़ है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर बॉडी को कहीं छुपा दिया है. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर छह घंटे तक पूछताछ की जिसमें दोनों ने सौरभ की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

18 मार्च को ही पुलिस ने सौरभ की लाश वाला प्लास्टिक का ड्रम बरामद कर लिया. पोस्ट मार्टम के बाद सौरभ की बॉडी को उसके घरवालों को सौंप दिया गया. इसके बाद सौरभ का अंतिम संस्कार गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर किया गया. मुस्कान के परिवार से कोई अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. इस बीच, सौरभ और मुस्कान के परिवारों के आपसी मतभेद भी उभर कर सामने आए हैं. सौरभ की बहन चिंकी ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाया है कि मुस्कान का पूरा परिवार ही उसके भाई की हत्या के लिए ज़िम्मेदार है. चिंकी के मुताबिक मुस्कान के परिवार में सभी की सौरभ के पैसे पर नज़र थी.

19 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की पिटाई
19 मार्च को साहिल और मुस्कान, दोनों को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया, उस वक्त मुस्कान की मांग में सिंदूर भरा था. कोर्ट ने दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जब साहिल और मुस्कान को कोर्ट से ले जाया जा रहा था तो कुछ वकीलों ने उनकी जमकर धुनाई भी की.

मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पुलिस हत्या के मकसद को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इनमें पैसे का लेनदेन ,मुस्कान की कथित नशे की आदत और बॉलीवुड में एंट्री की ख्वाहिश शामिल है. ब्लैक मैजिक की किसी संभावना से पुलिस ने इनकार किया है.
बहरहाल आज के आधुनिक युग में भी साहिल जैसी एबनॉर्मल पर्सनेल्टी और मुस्कान का उसके असर में आकर अपने परिवार को तबाह कर देना, विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
- क्रिकेटर मो. शमी की सगी बहन दिहाड़ी मजदूर, 187 रु हर दिन कमाई - March 27, 2025
- US में बाप-बेटी की हत्या, क्या भारतीयों से बढ़ रही नफ़रत? - March 24, 2025
- नो वन किल्ड सुशांत सिंह राजपूत - March 23, 2025