KISBU: गुब्बारे बेचने वाली लड़की बनी एक्ट्रेस

किस्बु की कहानी में नया ट्विस्ट, मलयालम म्यूज़िक वीडियो हुआ रिलीज़, Aashique Nettur सिंगर, Shamsheed Shamshi डायरेक्टर, Hareesh Eyyolikandi का म्यूज़िक, कुछ हफ्ते पहले किस्बु केरल में सड़क पर गुब्बारे बेचती थी, अब वरुण राज के साथ एक्टिंग



नई दिल्ली (30 मार्च)।

केरल में मंदिर के बाहर गुब्बारे बेचने वाली लड़की किस्बु की ज़िंदगी कैसे रातों रात सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने बदल दी,  मेकओवर के बाद उसका कैसे नया रूप ही सामने आया, देशनामा की ओर से ये पहले एक स्टोरी में बताया जा चुका है. अब कैसे किस्बु की कहानी में नया मोड़ आया है, उसके बारे में आपको आगे इस स्टोरी में बताते हैं.
राजस्थान के घुमंतु परिवार से ताल्लुक रखने वाली किसबु कुछ हफ्तों पहले तक केरल की सड़कों पर गुब्बारे बेचा करती थी. पय्यान्नुर स्थित एक फोटोग्राफर ने कन्नुर अंदाल्लुरकावु फेस्टिवल में किसबु को एक स्टाल और लाइट्स के बीच गुब्बारे बेचते देखा तो उन्हें ये दृश्य अपने कैमरे के लिए बहुत अच्छा लगा. 

फोटोग्राफर ने किस्बु और उसके परिवार वालों की इजाज़त से कुछ तस्वीरें ले लीं. फिर किसबु और उसके घर वालों को इन तस्वीरों को दिखाया तो बहुत खुश हुए. फोटोग्राफर ने  फिर किस्बु की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो वो वायरल हो गई. 

इसके बाद फोटो शूट के लिए कई आफर्स आने लगे. किस्बु के मेकओवर के साथ पारम्परिक साड़ी, मुंडु सेट और गोल्ड जूलरी में उसका बिल्कुल ही नया रूप सामने आया. 
अब आते हैं हम उस ट्विस्ट पर जो किस्बु की स्टोरी में अब आया है. किस्बु की कहानी को एक मलयालम म्यूज़िक वीडियो की शक्ल दी गई है. 

आई मूवी एंड एसएस मीडिया प्रोडक्शन्स के लिए शमशीद शम्सी ने वीडियो को डायरेक्ट किया है. गाने को आवाज़ आशिक नेट्टुर ने दी है. म्यूज़िक कम्पोज करने के साथ कंसेप्ट हरीश इयोलिकांडी का है. वीडियो में किस्बु के साथ वरुण राज एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं.

म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया. ट्रेलर और म्युजिक वीडियो से पता चलता है कि किस्बु की कहानी उसकी रीयल लाइफ से शुरू होती है कि कैसे उसे गुब्बारे बेचते देख एक लड़का अपने कैमरे में कैद करता है और उसकी ज़िंदगी में बदलाव आना शुरू हो जाता है. इसके आगे फिक्शन से काम लिया गया है कि लड़के और उसके दिल में एक दूसरे के लिए साफ्ट कार्नर डेवेलप हो जाता है, लेकिन लड़के के पिता को ये पसंद नहीं है, लेकिन वीडियो के एंड में लड़के के पिता का कैसे नज़रिया बदलता है, वही इसका हाइलाइट है.
बहरहाल किस्बु को उसके नए एक्टिंग करियर के लिए देशनामा की ओर से शुभकामनाएं.
ये भी देखें- 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)