कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ

मॉडल-एक्टर शेफाली जरीवाला का कार्डिएक अरेस्ट से निधन

42 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली शेफ़ाली ने

पुलिस ने घर से फॉरेन्सिक सबूत जुटाए,रिश्तेदारों के बयान  

-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (28 जून 2025)|
1972 में समाधि फिल्म के लता मंगेशकर के गाए गाने कांटा लगा को आशा पारेख पर फिल्माया गया. इसके ठीक 30 साल बाद इसी गाने के रीमिक्स पर 19 साल की लड़की शेफाली जरीवाला ने डांस किया तो सब देखते ही रह गए. तभी से ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली की पहचान बन गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरवालों ने दावा किया है कि 27 जून 2025 की रात शेफाली जरीवाला का मुंबई में कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. सूत्रों के अनुसार, शेफाली को बेहोशी की हालत में उनके पति और एक्टर पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग शुक्रवार रात मुंबई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे.
अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने पुष्टि की है कि शेफाली जरीवाला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया.
अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. शेफाली जरीवाला के घर पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंच कर सबूत जुटाए, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई. रिश्तेदारों के भी बयान लिए गए.
शेफाली के पिता सतीश जरीवाला, बहन शिवानी और मां सुनीता (फाइल फोटो)

15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद में एकेमेडेशियन सतीश जरीवाला और स्टेट बैंक एम्पलाई सुनीता जरीवाला के घर शेफाली का जन्म हुआ. शेफाली की एक बहन शिवानी जरीवाला है. शेफाली ने स्कूली पढ़ाई जमनाभाई नरसी स्कूल से की. फिर उन्होंने गुजरात में आणंद के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. शेफाली बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैं.

शेफाली अपने प्रिय डॉग के साथ (फोटो इंस्टाग्राम)
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र मिर्गी का दौरा पड़ा था. तनाव और चिंता की स्थिति में उन्हें दौरे आते थे. हालांकि, बाद में उन्होंने योग और रोजाना एक्सरसाइज करना शुरू किया, जिससे उनकी तबीयत बेहतर होने लगी और मिर्गी के दौरे आना बंद हो गए.
शेफाली कॉलेज में पढ़ रही थीं कि उन्हें डीजे डॉल की तरफ से 2002 में कांटा लगा रीमिक्स गाने पर डॉन्स करने का प्रपोज़ल मिला. हालांकि शेफाली के पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि शेफाली ये ऑफर मंजूर करे. शेफाली ने बड़ी मुश्किल से पेरेंट्स को इसके लिए मनाया. इस गाने के लिए शेफाली को सात हज़ार रुपए फीस मिली. ‘कांटा लगा’ गाने के रिलीज़ होते ही 19 साल की उम्र में ही शेफाली की घर-घर तक पहचान बन गई.
इसके बाद उन्होंने कुछ और म्यूजिक एल्बम्स और फिल्मों में काम किया. साल 2004 में वे सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ फिल्म में भी नजर आईं. 2011 में शेफाली ने कन्नड फिल्म हुडगुरु में भी काम किया. शेफाली ने बूगी वूगी, नच बलिए जैसे कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया.
शेफाली ने वेबसीरीज बेबी कम ना में भी एक्टिंग की. इसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े, किकू शारदा और चंकी पांडे जैसे एक्टर थे. इसके अलावा वो तुषार कपूर के साथ बू वेबसीरीज में भी दिखीं. शेफाली जरीवाला ने 2019 में बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
शेफाली जरीवाला अपने पहले पति हरमीत सिंह के साथ (फाइल फोटो)
शेफाली जरीवाला ने 2005 में मीत ब्रदर्स के म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी लेकिन ये शादी चार साल ही चली. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. शेफाली ने हरमीत के खिलाफ हमला करने और गालियां देने पर एक बार एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
शेफाली दूसरे पति पराग त्यागी के साथ (फोटो-इंस्टाग्राम)
12 अगस्त 2014 को शेफाली ने दूसरी शादी एक्टर पराग त्यागी से की. दोनों 2015 में डांस रियलिटी शो नच बलिए में साथ भी नज़र आए.
शेफाली ने 2016 में बहन शिवानी जरीवाला के साथ मिल कर दुबई में प्रोफेशनल ट्रेनिंग और कोचिंग की कंपनी विन सिमुलेशन्स भी खोली थी.
बहरहाल शेफाली के 42 साल की उम्र में ही दुनिया से जाने से बॉलीवुड में हर कोई सकते में है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x