मेरठ की मुस्कान रस्तोगी जैसी ही भिवानी की रवीना की कहानी
रीलबाज़ी के चक्कर में रवीना ने ख़ुद ही अपने घर को किया तबाह
प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ी गई तो कर दिया पति का क़त्ल
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (17 अप्रैल 2025)|
रील्स की सनक, सोशल मीडिया पर रातों रात छा जाने की ललक, एक्ट्रेस बनने का शौक इंसान से क्या नहीं करा देता. चाहे इसके लिए अपराध का ही रास्ता क्यों न अपनाना पड़े. हरियाणा के भिवानी की इंस्टा क्वीन और यूट्यूबर रवीना की कहानी कुछ ऐसी ही है. स्मार्टफोन से रील्स बनाने का जैसे रवीना पर नशा सा सवार था. खूबसूरती और अपने अंदाज़ के दम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की चाहत और फेमस होने के फेर में रवीना ने जो किया, उसने आज उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. छह साल के बेटे की मां रवीना ने कथित यूट्यूबर प्रेमी सुरेश राघव के साथ मिलकर अपने ही पति को गला घोंट कर मार डाला. कुछ कुछ वैसा ही जैसे मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ के साथ किया. रवीना की पूरी कहानी जानिए देशनामा के इस एक्सप्लेनर में.
कौन है रवीना? रीलबाज़ी के शौक में 32 साल की रवीना ने कैसे अपने ही परिवार को तबाह कर दिया?

आइए शुरू करते हैं प्रवीण और रवीना की शादी से. इसके लिए हमें आठ साल पीछे जाना होगा. 2017 में भिवानी बस स्टैंड के पास गुर्जरों की ढाणी में रहने वाले प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रवीना से धूमधाम से हुई. सुंदर सुशील दुल्हन घर आई तो प्रवीण समेत उसके घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शादी के 2 साल बाद रवीना ने एक बेटे को जन्म दिया. प्रवीण और रवीना की गृहस्थी में सब सही चल रहा था. फिर रवीना पर रील्स का भूत ऐसा चढ़ा कि उसके लिए घर-गृहस्थी सब पीछे छूट गई. रवीना ने इंस्टाग्राम पर दो हैंडल बना रखे हैं. उसके रवीना राव के नाम से इंस्टा पर 34 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. इसी तरह रवीना यादव के नाम से इंस्टा हैंडल पर 1800 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. रवीना राव नाम से उसका यूट्यूब चैनल भी है जो 4 अगस्त 2024 को शुरु किया गया. इस यूट्यूब चैनल के 5200 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

सोशल मीडिया के ज़रिए ही रवीना का यूट्यूबर सुरेश राघव से करीब डेढ़ साल पहले कॉन्टेक्ट हुआ. हिसार के प्रेम नगर इलाके में रहने वाले सुरेश ने रवीना को यूट्यूब पर शार्ट फिल्म में साथ काम करने का ऑफर दिया. रवीना को तो जैसे इसी मौके का इंतज़ार था. शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रवीना और सुरेश की नज़दीकियां और बढ़ गईं.

अब रवीना को रेत और बजरी की दुकान पर ड्राइवर के तौर पर काम करने वाला प्रवीण खटकने लगा था. इसके अलावा प्रवीण को शराब की भी लत थी. सुरेश का साथ मिला तो रवीना के रीलबाज़ी और यूट्यूब फिल्में बनाने के शौक को जैसे पंख लग गए. पति प्रवीण और उसके घरवालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन रवीना ने एक न सुनी. झगड़े बढ़ने के बावजूद रवीना ने रील्स बनाने का शौक नहीं छोड़ा. कभी डांस, कभी हरियाणवी डॉयलाग तो कभी खुद को इमोशनल दिखाने वाले वीडियोज़ रवीना लगातार इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डालती रही.

भिवानी में रवीना पति प्रवीण और बेटे के साथ एक ही घर में रह ज़रूर रही थी लेकिन इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उसने खुद को सिंगर मदर बता रखा था. बताया जा रहा है कि 25 मार्च को प्रवीण ने अपने ही घर में रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. बात दुनिया के सामने न आ जाए, इसी चक्कर में रवीना और सुरेश ने उसी वक्त प्रवीण को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की ठान ली. आरोप के मुताबिक रवीना और सुरेश ने मिलकर दुप्पटे से प्रवीण का गला घोंट दिया. फिर प्रवीण के शव को भी घर में ही कहीं छुपा दिया. उसी रात करीब दो बजे रवीना और सुरेश बाइक पर प्रवीण का शव ले गए और 6 किलोमीटर दूर दिनोद रोड के पास नाले में फेंक आए. लेकिन बाइक पर जाते सुरेश और रवीना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. 28 मार्च को पुलिस ने प्रवीण के शव को नाले से निकाला. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो हेल्मेट लगाए बाइक चलाता हुआ सुरेश दिखाई दिया. पीछे एक मुंह पर कपड़ा बांधे हुई रवीना बैठी थी. बीच में प्रवीण की बॉडी थी. वापसी में सीसीटीवी फुटेज में सुरेश और रवीना ही बाइक पर सवार दिखाई दिए, बॉडी नदारद थी. पुलिस ने इसी को क्लू बनाकर रवीना और सुरेश से सख्ती से पूछताछ की तो सब कुछ शीशे की तरह साफ हो गया. रवीना और सुरेश दोनों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है.
रवीना के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने से पता चलता है कि उसने अपने अलावा एक ही और शख्स यानि अपने कथित यूट्यूबर प्रेमी सुरेश राघव को ही फॉलो कर रखा था. सुरेश राघव ने अपने इंस्टा प्रोफाइल में जिस यूट्यूब चैनल का लिंक दे रखा था वो अब डिलीट किया चुका है.

मेरठ के मुस्कान और साहिल हों या अब हरियाणा के रवीना और सुरेश, ये घटनाएं सोचने को मजबूर करती हैं कि समाज किस दिशा में जा रहा है. रवीना के इंस्टाग्राम इंट्रो के अनुसार वो कर्मा पर विश्वास रखती है. यानि जैसे कर्म इंसान करेगा वैसा उसे फल मिलना भी तय है. साथ ही इंट्रो में ये भी लिखा है कि किसी किताब को उसके कवर से नहीं आंकना चाहिए. वाकई…पति प्रवीण की हत्या से पहले रवीना ने ये भी नहीं सोचा कि 6 साल के मासूम बेटे का क्या होगा. बहरहाल अब इस बच्चे की देखरेख का जिम्मा उसके दादा और चाचा ने लिया है.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
- इंस्टा क्वीन, यूट्यूबर लवर…और पति का मर्डर - April 17, 2025
- लौट आए राजेश खन्ना! - April 15, 2025