Crime & Glamour: जैकलीन, नोरा को करोड़ों के गिफ्ट



जैकलीन फर्नांडीज़ को 52 लाख का घोड़ा, 4 पर्शियन बिल्लियां जिनमें एक की कीमत 9 लाख, नोरा फतेही को महंगी कार और आईफोन मिले कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से तोहफ़े
में
? जानिए बंटी-बबली यानि सुकेश चंद्रशेखर और उसकी
एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल समेत इस मामले में सब कुछ

 नई दिल्ली (6 दिसंबर)।

बॉलिवुड और अंडरवर्ल्ड के कनेक्शन जैसे आरोप
पिछले कई दशकों से सामने आते रहे हैं. लेकिन जिस तरह 200 करोड़ रुपए के मनी
लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के जैकलीन फर्नांडीज़ और नोरा फतेही जैसी
टॉप स्टार्स के साथ जुड़ाव की ख़बरें सामने आ रही है वो बॉलिवुड में गैंगस्टर्स की
पुख्ता पैठ की ओर इशारा कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर और उसकी
एक्ट्रेस पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ 7,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है.
इस चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने खुलासा किया है कि उसने जैकलीन को 52 लाख रुपए का
घोड़ा
, चार पर्शियन बिल्लियां (जिनमें से एक की कीमत 9
लाख रुपए है)
, हीरे जड़े जूलरी सेट्स समेत तमाम गिफ्ट्स दीं. 

Sukesh Kissing Jaqueline (Social Media)


इन सारी गिफ्ट्स की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. चार्जशीट में नोरा फतेही
का नाम भी सामने आया है. बताया जा रहा कि सुकेश की ओर से नोरा को भी महंगी कार
, आईफोन गिफ्ट में दिए गए.

(Credit Social Media)


जैकलीन की ओर से स्पोक्सपर्सन ने एक्ट्रेस और
सुकेश के बीच रिश्तों के दावे का खंडन किया गया था
, लेकिन फिर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिनमें
जैकलीन और सुकेश की नजदीकी का संकेत मिलता है.

 जैकलीन और नोरा फतेही दोनों से एनफोर्समेंट
डायरेक्टोरेट (
ED) की ओर से अक्टूबर में भी इस केस में पूछताछ की
जा चुकी है. नोरा की ओर से भी स्पोक्सपर्सन के जरिए एक बयान जारी किया गया था
जिसमें कहा गया था कि नोरा किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग केस में शामिल नहीं हैं.
साथ ही कहा गया कि वो न तो अभियुक्त को जानती हैं और न ही कोई उससे निजी कनेक्शन
हैं. जहां तक नोरा को महंगी कार कथित गिफ्ट में देने का सवाल है तो कुछ रिपोर्ट्स
में दावा किया गया है कि कॉनमैन सुकेश की पत्नी लीना ने नोरा को एक इवेंट में
इन्वाइट किया था
, और उसी इवेंट में नोरा को कार दी गई.

Nora Fatehi (Credit Social Media)

36 साल की जैकलीन के बारे में ये बता दें कि वो
रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से विदेश जा रही थीं तो उन्हें रोक दिया गया. जैकलीन को
दुबई एक शो में हिस्सा लेने के लिए जाना था. जैकलीन को फिर पूछताछ के लिए दिल्ली
तलब किया गया. ईडी ने जैकलीन के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर रखा था.
किकमें सलमान खान की हीरोइन रह चुकीं जैकलीन का
जन्म बहरीन में हुआ और वो फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर रह चुकी हैं.
जैकलीन के पिता श्रीलंकाई नागरिक हैं
, वहीं मां, मलेशियाई-कैनिडियन मूल की हैं.

 जहां तक 29 साल की नोरा फतेही का सवाल है तो वो
मोरक्को मूल के माता-पिता की संतान है लेकिन नोरा का जन्म और परवरिश कनाडा में
हुई.

 कौन हैं सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना
मारिया पॉल
?

 आइए अब आपको बताते हैं सुकेश चंद्रशेखर और उसकी
एक्ट्रेस पत्नी लीना मारिया पॉल के बारे में. सुकेश  दिल्ली की जिस रोहिणी जेल में सुकेश को रखा गया
था वहां के दो सुपरिटेंडेंट समेत पांच जेल अधिकारियों को सुकेश के साथ साठगांठ
रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कई अन्य अधिकारियों का तबादला भी किया गया.
आरोप है कि इन अधिकारियों ने सुकेश को एक उद्योगपति की पत्नी से मोटी रकम की उगाही
करने में मदद की. सुकेश जेल में करीब सारी सुख सुविधाएं भोगने के अलावा मोबाइल से
वसूली का रैकेट चला रहा था. इसके बदले वो इन जेल अधिकारियों को हर महीने मोटी रकम
हवाला के जरिए पहुंचा रहा था.

एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल को 6 सितंबर 2021 को
कोर्ट ने 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. लीना पर अपने पार्टनर सुकेश चंद्रशेखर
के साथ मिलकर एक पूर्व उद्योगपति की पत्नी से 200 करोड़ रूपए ठगने का आरोप है.
चंद्रशेखर पहले से ही दिल्ली की रोहिणी जेल में है कैद है.

शूरजीत सरकार की फिल्म मद्रास कैफेमें लीना ने
तमिल विद्रोही का छोटा सा रोल निभा चुकी हैं. लीना ने मलयालम दिग्गज एक्टर
मोहनलाल  की फिल्म ‘रेड चिलीज़’ से 2009
में एक्टिंग करियर का आगाज़ किया. इसके बाद ‘हसबैंड्स इन गोवा (2012)
, कोबरा (2012), बिरियानी (2013) में भी वो दिखाई दी.

बेंगलुरू में डेंटिस्ट की पढ़ाई को सिनेमा के
ग्लैमर की वजह से छोड़ा और लीना फिल्म लाइन में आ गई. लेकिन पिछले एक दशक में
एक्टिंग की वजह से नहीं तमाम दूसरी बातों की वजह से लीना का नाम सुर्खियों में
रहा.

लीना पॉल को 5 सितंबर को मकोका में गिरफ्तार
किया गया. कथित तौर पर कुख्यात पार्टनर सुकेश चंद्रशेखर के साथ मिल कर लीना ने दो
करोड़ की वसूली को अंजाम दिया. बताया जाता है कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व
प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदीति सिंह से की कथित वसूली की गई.

बता दें कि लीना का पार्टनर सुकेश दिल्ली की
रोहिणी जेल में एक और मामले में कैद है. उस पर चुनाव आयोग को घूस देने की कोशिश का
आरोप है. चंद्रशेखर ने
AIADMK नेता टीटीवी
दिनकरण के लिए मिडिलमैन के तौर पर चुनाव आयोग को घूस देने की कथित तौर पर कोशिश की
थी. पार्टी के शशिकला धड़े के लिए दो पत्तियों का निशान लेने के चक्कर में ये किया
जा रहा था.

लीना पॉल को 2013 में भी चंद्रशेखर को गिरफ्तार
किया गया था. तब इन पर चेन्नई के एक बैंक को 19 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप
लगा था. तब पहले तो चंद्रशेखर फरार होने में कामयाब रहा था लेकिन बाद में उसे
गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 9 महंगी कारें और 81 टॉप मॉडल घड़ियां बरामद की गई
थीं.

पुलिस
के मुताबिक चंद्रशेखर खुद को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का पोता
बता कर लोगों को ठगा करता था. उसने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी जाल बिछा रखा
था. ये लोगों को सरकारी ठेके दिलाने के नाम पर उल्लू बनाता था.

हालांकि उस केस में लीना और चंद्रशेखर को बाद
में जमानत मिल गई. फिर इन्होंने अपना ठिकाना मुंबई बना लिया. 2015 में ये दोनों
गोरेगांव मुंबई से गिरफ्तार हुए.तब इन पर दस करोड़ रुपए घोटाला करने का आरोप लगा.
पुलिस के मुताबिक ये दोनों लोगों से 5,000 रुपए से 5 लाख रुपए जमा कराने को कहते
थे और साथ ही रह महीने 20 फीसदी रिटर्न का वादा करते.

 दिसंबर 2019 में लीना मारिया पॉल का नाम फिर
कोच्चि में एक ब्यूटी पार्लर शूटआउट को लेकर सुर्खियों में आया. उस केस में कथित
तौर पर कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन रवि सुलिया पुजारी को भी शामिल बताया गया था.

ये भी देखिए…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)