Adipurush: 12 जनवरी 2023 को आ रहे ‘श्रीराम’

रामायण पर आधारित फिल्म में प्रभास ‘राघव’ और कृति सेनन ‘जानकी’ के रोल में, ‘आदिपुरुष’ में लंकेश का रोल सैफ़ अली ख़ान निभा रहे हैं, ओम राउत डायरेक्टरसबसे महंगी फिल्मों में से एक, विज़ुअल इफेक्ट्स पर ही 250 करोड़ रुपए खर्च 


नई दिल्ली (1 मार्च)।

रामायण पर आधारित थ्री डी फिल्म आदिपुरुष को 2023 में 12 जनवरी को पोंगल-मकर सक्रांति पर रिलीज किया जाएगा. ये जानकारी महाशिवरात्रि पर फिल्म  से जुड़ी एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

#Adipurush
Worldwide Theatrical Release in 3D on 12th Jan 2023.#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #ShivChanana #TSeries pic.twitter.com/9kghGGzOX5

— Kriti Sanon (@kritisanon) March 1, 2022

टाइटल रोल में प्रभास राघव यानि भगवान श्री राम और कृति सेनन जानकी यानि सीता जी के अवतार में दिखेंगे. सैफ़ अली ख़ान बड़े पर्दे पर लंकेश यानि रावण के किरदार में दर्शकों को दहलाते नज़र आएंगे. वहीं लक्ष्मण के रोल को सनी सिंह ने निभाया है. सनी सिंह ने बॉलिवुड में सोनू के टीटू की  स्वीटी से अपनी पहचान बनाई थी. आदिपुरुष में हनुमान देवदत्त नागे बने हैं.

28 फरवरी की शाम को ही कृति सेनन समेत आदिपुरुष की टीम से जुड़े कई अहम लोगों के सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी गई थी कि एक मार्च की सुबह 7.11 बजे फिल्म के बारे में खास एलान किया जाएगा.

7.11 am Tomorrow #Adipurush#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @mesunnysingh #BhushanKumar #KrishanKumar @vfxwaala @rajeshnair06 @TSeries @retrophiles1 #ShivChanana #TSeries pic.twitter.com/8OBSbiemrK

— Kriti Sanon (@kritisanon) February 28, 2022

प्रभास के लिए 2022 बहुत विशेष होने जा रहा है. जल्दी ही उनकी फिल्म राधेश्याम रिलीज़ होने जा रही है. पूजा हेगड़े के साथ राधेश्याम में प्रभास ज्योतिषी के रोल में नज़र आएंगे. प्रभास के लिए उनके फैंस में कितना क्रेज है ये 25 फरवरी को रिलीज हुई पवन कल्याण की फिल्म बीमला नायक के इंटरवेल के दौरान राधेश्याम का ट्रेलर दिखाए जाने पर पता चला. कैसा था फैंस का रिस्पॉन्स आप खुद ही देखिए.

Class movie tho mass records 💥💥💥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🙏🙏🙏 Radhe shyam trailer at bheemla Nayak screening tq for support Pawan Anna fans 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/w3scq5ekUH

— yusuf prabha (@syedyus25441672) February 25, 2022

भूषण कुमार के टीसीरीज़ फिल्म्स बैनर और रेट्रोफाइल्स की प्रोड्यूस की गई आदिपुरुष  को सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. आदिपुरुष के विजुअल इफेक्ट्स पर ही ढाई सौ करोड़ रुपए का खर्च बताया गया है.  तेलुगु और हिन्दी में एक साथ बन रही फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं. ओम राउत ने 2020 में अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का भी डायरेक्शन किया था. तान्हा जी में भी मेन विलेन का किरदार सैफ़ अली खान ने ही निभाया था. आदिपुरुष को तमिल, कन्नडा और मलयालम में इसे डब करके रिलीज किया जाएगा. राउत ने पिछले साल 11 नवंबर को आदिपुरुष का शेड्यूल पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के अहम अदाकारों के साथ एक फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था- एक अद्भुत यात्रा फिनिशिंग लाइन तक आ गई. इस फोटो में ओम राउत के साथ प्रभास, कृति सेनन, सैफ़ अली ख़ान और सनी सिंह नज़र आ रहे थे.

https://www.instagram.com/p/CWHhNldKKaC/

फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के मुताबिक उन्हें जैपनीस फिल्म रामायणा- द लीजेंड ऑफ प्रिंस रामा ने आदिपुरुष बनाने को प्रेरित किया, राउत ने कोविड के पहले लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी. जनवरी  2021 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. आदिपुरुष का शाब्दिक अर्थ पहला पुरुष होता है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत आदिपुरुष के मायने श्रेष्ठ पुरुष बताते हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)