जिम, रोडीज़ और विद्याभूषण…खुशदीप

 

 
हमारे देश में और कुछ हो न हो, फिल्म-टीवी का ग्लैमर युवा पीढ़ी के सिर पर चढ़ कर खूब बोलता है…जिस पर ये नशा चढ़ता है वो खुद को हमेशा ही शीशे में निहारता रहता है…जिम जाकर बॉडी वगैरहा भी बनाने लगता है…अब दिन-रात इसी काम में इतना मग्न हो जाता है कि बाकी दीन-दुनिया की ख़बर रखना मुश्किल हो जाता है…
 
कल मेरे बेटे ने मुझे यू-ट्यूब पर एक वीडियो दिखाया…इसमे एक विद्याभूषण जी आडिशन देने के लिए आए हुए हैं…वो विद्या के कितने बड़े भूषण हैं, ज़रा इस वीडियो को गौर से देखिए, आप खुद ही समझ जाएंगे…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)