बाबा जी, शुक्रिया आपने मेरी पोस्ट की लाज रख ली…खुशदीप

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आखिरकार अपने प्रयास में सफल रहे…बाबा रामदेव का अनशन तुड़वा कर ही माने…बाबा के जूस पीने के साथ ही एक हफ्ते से चल रहे घटनाक्रम पर पर्दा गिरा…बाबा के बाबू बालकृष्ण जी ने साफ़ किया है कि संत समाज के भरोसा दिलाने के बाद बाबा ने अनशन तोड़ा…(वैसे मेडिकली बाबा का अनशन गुरुवार को ही टूट गया था जब उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त ग्लूकोज़ चढ़ाया गया था, उससे पहले बाबा ने सिर्फ नींबू शहद वाला पानी ही लेना कबूल किया था)…संत समाज का कहना है कि अनशन खत्म हुआ है, आंदोलन नहीं..आंदोलन अंतिम सांस तक लड़ा जाएगा…बाबा के अनशन की उपलब्धि यह रही है कि आज बच्चे बच्चे की ज़ुबान पर भ्रष्टाचार और काले धन का मुद्दा है…

मैंने कल श्री श्री रविशंकर के ज़रिए सरकार के हरकत में आने का अपनी पोस्ट में ज़िक्र किया था…फेस सेविंग के लिए दूसरी तरफ़ से भी रास्ता ढूंढा जा रहा था…चलिए अंत भला तो सब भला…सरकार भी खुश, बाबा जी का खेमा भी खुश…वैसे समझौता तो सरकार और बाबा के बीच चार जून को ही हो गया था…जिसका सबूत बालकृष्ण जी की चिट्ठी के तौर पर पूरा देश देख चुका है…

अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा इस प्रकरण के प्लस और माइनस प्वाइंट क्या रहे…बाबा रामदेव का कद बढ़ा या उनका कारोबारी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हुआ…चलिए जो हुआ सो हुआ, लेकिन इस पूरी खींचतान के दौरान बहुत कुछ बढ़िया और पढ़ने को मिला…मेरी समझ से सबसे बेहतरीन लिखा सृजन और सरोकार के रवि कुमार जी ने अपनी इस पोस्ट में—

अ..अ..अनुलोम कर रहे थे, बस जरा सा व..वि..विलोम हो गया

स्लॉग ओवर

सदी का सबसे बड़ा ज़ोक…

देहरादून के अस्पताल में बाबा रामदेव से पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) मिले और बाबा की सेहत के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि वो बाबा रामदेव के साथ हैं, काला धन और भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा मसला है, पूरा देश चाहता है कि ये काला धन देश में आए और गरीब लोगों के लिए उपयोग में लाया जाए…


बादल जी और चौटाला जी !
 भ्रष्टाचार को लेकर आपकी चिंता, ईमानदारी और देशभक्ति को शत-शत नमन…
————————————————————

Gandhi Living It Up On Mars?…मंगल पर गांधी जी !…Khushdeep

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)