मैंने कल श्री श्री रविशंकर के ज़रिए सरकार के हरकत में आने का अपनी पोस्ट में ज़िक्र किया था…फेस सेविंग के लिए दूसरी तरफ़ से भी रास्ता ढूंढा जा रहा था…चलिए अंत भला तो सब भला…सरकार भी खुश, बाबा जी का खेमा भी खुश…वैसे समझौता तो सरकार और बाबा के बीच चार जून को ही हो गया था…जिसका सबूत बालकृष्ण जी की चिट्ठी के तौर पर पूरा देश देख चुका है…
अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा इस प्रकरण के प्लस और माइनस प्वाइंट क्या रहे…बाबा रामदेव का कद बढ़ा या उनका कारोबारी चेहरा जनता के सामने बेनकाब हुआ…चलिए जो हुआ सो हुआ, लेकिन इस पूरी खींचतान के दौरान बहुत कुछ बढ़िया और पढ़ने को मिला…मेरी समझ से सबसे बेहतरीन लिखा सृजन और सरोकार के रवि कुमार जी ने अपनी इस पोस्ट में—
अ..अ..अनुलोम कर रहे थे, बस जरा सा व..वि..विलोम हो गया
स्लॉग ओवर
सदी का सबसे बड़ा ज़ोक…
देहरादून के अस्पताल में बाबा रामदेव से पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) मिले और बाबा की सेहत के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि वो बाबा रामदेव के साथ हैं, काला धन और भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा मसला है, पूरा देश चाहता है कि ये काला धन देश में आए और गरीब लोगों के लिए उपयोग में लाया जाए…
बादल जी और चौटाला जी !
भ्रष्टाचार को लेकर आपकी चिंता, ईमानदारी और देशभक्ति को शत-शत नमन…
————————————————————
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025