कैसे हुआ रिवर्स स्टिंग ऑपरेशन…खुशदीप

हम पत्रकार लोग खुद को बहुत उस्ताद समझते हैं…लेकिन कभी कभी हमारी सारी उस्तादी धरी की धरी रह जाती है…शिकार करने चलते हैं और खुद ही शिकार हो जाते हैं…यानि इरादा हमारा किसी का स्टिंग ऑपरेशन करने का होता है और हमारा ही रिवर्स स्टिंग हो जाता है,,, भई ऐसे ही एक चक्कर में मैं फंस गया…

अब किसी हाड-मांस के आदमी से सामना हो तो बचा भी जा सकता है…लेकिन यहां तो सामना ब्लॉग जगत के मिस्टर इंडिया (इनविज़ीबल) ताऊ और उसकी टीम के खुराफातियों- राम प्यारी और राम प्यारे से था…ऐसे में मैं भला कैसे बच सकता था…देखिए किस तरह चिकने चुपड़े सवालों के फेर में मुझे उलझा कर मेरे और परम सखा मक्खन के सारे राज़ उगलवा लिए गए…ऊपर से पत्नीश्री ने ये सारा गुल-गुपाड़ा और पढ़ लिया…अब उन्हें जवाब देते बनना भारी पड़ रहा है…लीजिए आप भी इस लिंक पर जाकर पढ़िए मेरा रिवर्स स्टिंग ऑपरेशन…

“दो और दो पांच” में बिना मक्खन के पहुंचे खुशदीप सहगल

(कृपया टिप्पणियां यहां ना देकर उपरोक्त लिंक पर ही दीजिएगा…)
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)