Watch: इनमें Katrina Kaif कौन और Alina Rai कौन?


 
Alina Rai को पसंद नहीं Katrina Kaif का हमशक्ल बताए जाना, कहा- मैं अपनी Favorite हूं, इंस्टाग्राम पर Alina के दो लाख से ज़्यादा Followers




नई दिल्ली (1 अक्टूबर)।

अलीना राय का नाम इंटरनेट पर छाया हुआ है. आखिर क्यों?  उनकी सबसे
बड़ी खासियत है कि उन्हें बॉलिवुड सुपरस्टार कटरिना कैफ का लुकअलाइक यानि हमशक्ल
माना जाता है. वैसे कोई भी कटरिना और अलीना की तस्वीरें देख कर धोखा खा सकता है.

ये बात दूसरी है कि अलीना को खुद किसी का
हमशक्ल बताए जाना पसंद नहीं. सोशल मीडिया स्टार अलीना के इंस्टाग्राम पर दो लाख से
ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने प्रोफाइल में खुद को एक्टर भी बताया हुआ है. 

उनके इंस्टाग्राम पर हाल ही में किए गए ये
दो वीडियो वायरल हो रहे हैं.

कटरीना से रेसेम्बलेंस की बात पर अलीना ने
दो साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों में मुझे कोई समानता नज़र नहीं
आती. अलीना का ये भी कहना था कि ‘जब भी किसी न्यूकमर को देखा जाता है तो कोई न कोई
इंडस्ट्री में से उस न्यूकमर को किसी एस्टेब्लिश्ड नेम से कम्पेयर करना शुरू कर
देता है. ये उस न्यूकमर की ओरिजेनिलिटी छीन लेने जैसा होता है. लेकिन जैसे जैसे
समय बीतेगा मैं खुद अलीना राय के तौर पर अपनी पहचान बनाऊंगी.’ 

अलीना मशहूर रैप सिंगर बादशाह के एक म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आ चुकी हैं.


अलीना राय बॉलिवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स भी अपनी किट्टी में बताती हैं लेकिन अभी उनका खुलासा नहीं करना
चाहतीं.

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)