Watch: Mohammed Shami की पत्नी Hasin Jahan क्यों हो रहीं Trend

                                                                         

मोहम्मद
शमी का पूरा फोकस
T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर, हसीन जहां का ज़ोर सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बनने पर, इस मुद्दे पर बोलने से बचते हैं टीम इंडिया के पेसर 




नई दिल्ली (8 अक्टूबर)।

टीम
इंडिया के पेसर और आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम की ओर से खेलने वाले मोहम्मद शमी
और उनकी पत्नी हसीन जहां पिछले कुछ वर्ष से आपसी विवाद की वजह से अलग रह रहे हैं. लेकिन
हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो लगातार अपलोड करने की वजह से
सुर्खियों में बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर हसीन जहां के डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं.
कुछ फॉलोअर्स उनके हसीन जहां के फोटो-वीडियोज की तारीफ करते हैं तो बड़ी संख्या
में ऐसे भी यूजर्स हैं जो उनके बोल्ड फोटोज और मोहम्मद शमी से उनके तनावपूर्ण
रिश्ते को लेकर ट्रोल करते हैं.

हसीन
जहां अपने ताजा अपलोड किए एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वे स्विमिंग
पूल में दिखाई दे रही हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है

परी हूं मैं, ना ना मुझे छूना, ना दूर रखना.



 इसी हफ्ते
उन्होंने एक और वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो बेड पर लेटी हुई एक गाने पर लिप
सिंकिंग करती दिखाई दीं.

कुछ
यूज़र्स ने हसीन जहां के वीडियोज़ की तारीफ की तो एक यूज़र ने लिखा- अपनी उम्र का
तो ख्याल करो. वहीं एक यूज़र ने लिखा कि इस तरह के एक्शन देखकर लगता है कि शमी ने
जो फैसला किया, वो बिल्कुल सही था.

मोहम्मद
शमी के साथ विवाद के बाद से हसीन जहां अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. लंबे
अर्से से विवाद जारी रहने के बावजूद अभी दोनों में तलाक होना बाकी है.

शमी और मॉडलिंग में एक्टिव रहीं हसीन जहां की शादी 7
अप्रैल 2014 को कोलकाता में हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद हसीन जहां ने शमी और उनके
परिवार पर गंभीर आरोप लगाए, इनमें दूसरी महिलाओं से संबध रखना भी शामिल था. शमी और
उसके परिवार पर लगाए गए कोई भी आरोप अब तक सही साबित नहीं हो सके हैं.

शमी इन दिनों आईपीएल में खेलने के साथ यूएई में 17
अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगे हैं. टीम की पेस
बैट्री में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ शामी मुख्य बोलर होंगे.
क्रिकेट पर पूरा फोकस रखने की वजह से हसीन जहां के बारे में कुछ भी बोलने से शमी
परहेज करते हैं.

ब्यूरो रिपोर्ट, देशनामा

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)