Watch: वृद्ध सेवा परमो धर्म

 

नई दिल्ली (8 दिसंबर)।

इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक डाल पर एक पक्षी बैठा है जो एक ही जगह पर टिका रहता है, वहीं एक छोटी चिड़िया उसके पास बार बार उड़ कर आती है और उसके मुंह में खाने के लिए कुछ डालती है. यह वीडियो बहुत ही मर्मस्पर्शी है. ये वीडियो पूरी मानवता को सार्थक संदेश देता है. संदेश कि जो वृद्ध हैं और खुद सक्षम नहीं हैं, उनकी सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. 

आप खुद ही देखिए वीडियो- 

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)