किसान आंदोलन का साथ देने की
वजह से मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू सोशल मीडिया पर ट्रेंड, आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर पर चढ़ कर किया था समर्थन,
ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के ट्वीट्स को किया था रीट्वीट, पूरे संधू खानदान में 17
भाइयों की इकलौती बहन हैं हरनाज़, पिता रियल्टर और मां डॉक्टर
नई दिल्ली (15 दिसंबर)।
पंजाब के गुरदासपुर जिले के कोहाली गांव में
पारिवारिक जड़ें रखने वालीं हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन चुकी हैं.
Namaste Universe 🙏🏻✨ @MissUniverse pic.twitter.com/dQxxqgsism
— Harnaaz Kaur Sandhu (@HarnaazKaur) December 14, 2021
वहीं केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद करीब एक साल से
दिल्ली की सीमाओं के आसपास डेरा डाले रहे किसान अपने घरों को लौट चुके हैं. इस आंदोलन
की शुरुआत पंजाब से ही हुई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि हरनाज़ और किसान आंदोलन का
आपस में क्या कनेक्शन है. ये जानने के लिए आप हरनाज़ के ट्विटर हैंडल पर जाकर
देखें तो पाएंगे कि उन्हें मिस यूनिवर्स की बधाई मिलने के साथ-साथ किसान आंदोलन के
दौरान किसानों का समर्थन करने के लिए भी सराहा जा रहा है.
Kisaan-Mazdoor-Vapaari-Awaam-Miss Universe Ekta Zindabad.@HarnaazSandhu03 #HarnaazSandhu pic.twitter.com/SvTFnW5L7Z
— SKB (@sudeep1110) December 13, 2021
She’s from Punjab, a Punjabi Sikh won miss universe 2021. Harnaaz Kaur Sandhu.
Where is India BJP who calling Punjab farmers Terrorists Khalistan over a year?? pic.twitter.com/NxeMzACWr5— Amani_kaur (@Amanikaur4) December 13, 2021
मिस यूनिवर्स बनने को ही अंतर्राष्ट्रीय साज़िश का हिस्सा बताते हुए उन्हें ट्रोल
कर रहे हैं.
After winning Miss Universe contest first
Thing harnaaz kaur should do is to give statement
Against fake farmers and
Dalals as the protest
Was by fake farmers not
Real farmers— Davinder (@Davinde62573952) December 13, 2021
Call me a cynic but maybe Harnaaz Sandhu from Chandigarh was destined to win, and hail farmers protest at an international level but govt foiled her plan by repealing the laws beforehand.
— Bella 🖤 (@runjhunmehrotra) December 13, 2021
आइए अब लौटते हैं कि हरनाज़ के गांव कोहाली की
ओर…वर्षों पहले हरनाज के माता पिता बच्चों की अच्छी शिक्षा के मकसद से चंडीगढ़
के पास मोहाली में शिफ्ट कर गए थे. हरनाज की स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल
और पोस्ट ग्रेजुएट गर्वमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में हुई.
सोमवार को हरनाज़ के मिस यूनिवर्स बनने के बाद से ही
कोहाली में जश्न का माहौल है. हरनाज के चाचा अब भी कोहाली में रह कर अपने खेतों को
संभालते हैं. कोहाली के लोग याद कर रहे हैं कि हरनाज ने किस तरह इस साल के शुरू
में ट्रैक्टर पर चढ़ कर आंदोलन करने वाले किसानों के साथ एकजुटता दिखाई थी.
इस साल सितंबर में भी हरनाज़ कोहाली आई थीं- तब
उन्होंने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं गुरदासपुर के इस गांव से
ताल्लुक रखती हूं. यहां के लोगों ने हमेशा मेरी कामयाबी के लिए अरदास की, इसलिए
मैं उनका नाम ऊंचा करने के लिए अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश करूंगी.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कोहाली के रहने
वाले कर्मजीत सिंह के हवाले से बताया गया है कि इस साल जब हरनाज़ गांव
में आई थीं तो उन्होंने भांगड़े की थाप पर डांस भी किया था.
No celebration is complete without the beats of Dhol in Punjab as the #MissUniverse 2021 #HarnaajSandhu danced to the beat dhol when she had recently arrived at her native village Kohali in #Punjab after winning a beauty pageant.
Congrats @MissUniverse @HarnaazSandhu03🌹 pic.twitter.com/kPlfHNCAs9— Ravinder Singh Robin ਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ رویندرسنگھ روبن (@rsrobin1) December 13, 2021
कर्मजीत के मुताबिक जब बहुत सारी सेलेब्रिटीज ने ख़ामोश रहीं तो हरनाज़
ने खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन किया था. गांव वाले हरनाज़ के आध्यात्मिक पक्ष का
भी हवाला देते हैं. बताते हैं कि हरनाज़ ने अपने दादा के निधन के बाद भोग में
गुरबाणी का पाठ किया था.
हरनाज़ के ट्विटर अकाउंट को देखें तो उन्होंने खुद
किसान आंदोलन को लेकर कभी कुछ नहीं लिखा या कोई कॉमेंट किया. लेकिन उन्होंने इस
साल फरवरी में इंटरनेशनल पर्सनेल्टीज ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना के किसान आंदोलन के
समर्थन में किए गए ट्वीट्स को रीट्वीट किया था.
#MissUniverse2021 congratulation Harnaaz kaur 🥳🥳 thank you for supporting farmers godijeevi and bhaktjeevi would feel sad after watching this. pic.twitter.com/a96v91ppPt
— itsmejp (@jonpelly) December 13, 2021
हरनाज़ का परिवार मोहाली के सेक्टर 127 में स्थित शिवालिक सिटी के मोना पैराडाइज
अपार्टमेंट्स में रहता है. उनके पिता पीएस संधू रियल्टर हैं. वहीं मां रबिन्द्र
कौर संधू डॉक्टर हैं और सोहना के एक हास्पिटल में मेडिकल आफिसर हैं.
Harnaaz Sandhu with her family (File) |
रबिन्द्र बताती हैं कि हरनाज़ पहले
ज्यूडिशरी में जाना चाहती थी और उसने लॉ की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी में दाखिला
भी ले लिया था लेकिन फिर अपना इरादा बदल दिया. संधू एक्सटेंडेंड फैमिली की बात की
जाए तो हरनाज़ 17 भाइयों की इकलौती बहन है.
ये भी देखें…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025