ऋषि धवन की कप्तानी में हिमाचल प्रदेश ने जीती विजय हज़ारे ट्रॉफी, फाइनल में तमिलनाडु जैसी सशक्त टीम को 11 रन से दी मात, पूरे टूर्नामेंट में ऋषि ने बैट और बॉल से कमाल का किया प्रदर्शन
नई दिल्ली (27 दिसंबर)।
घरेलू क्रिकेट में वनडे और टी-20 फॉर्मेट में तमिलनाडु का कितना दबदबा है ये उसने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लगातार दूसरे साल अपने नाम करके दिखाया. लेकिन रविवार 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे पर्वतीय राज्य ने तमिलनाडु को मात देकर विजय हजारे ट्राफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हासिल की गई इस ट्राफी का बड़ा श्रेय हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन को दिया जाना चाहिए जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उम्दा बैटिंग और कप्तानी का प्रदर्शन किया. यहां बताना ज़रूरी है कि इससे पहले तमिलनाडु ने पांच बार विजय हजारे ट्राफी अपने नाम की थी. हिमाचल प्रदेश की वनडे क्रिकेट में ये पहली खिताबी जीत है.
हिमाचल प्रदेश पहली बार विजय हजारे ट्राफी के फाइनल में पहुंचा था. तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए हिमाचल के सामने जीत के लिए 315 रन का टारगेट रखा. दिग्गज बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने 103 गेंद पर 116 रन की पारी खेली. तमिलनाडु के लिए इंद्रजीत ने 80 रन बनाए और शाहरूख़ ख़ान ने 21 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया. जवाब में हिमाचल के विकेटकीपर बैट्समैन शुभम अरोड़ा के 136 रन नाट आउट की मदद से हिमाचल ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 299 रन का स्कोर खड़ा किया कि खराब रौशनी की वजह से मैच रोकना पड़ा. उस वक्त हिमाचल को 15 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी. कप्तान ऋषि धवन उस वक्त 23 गेंद पर 42 रन बनाकर नॉट आउट थे. इससे पहले अमित कुमार ने भी 79 गेंद पर 74 रन बनाकर शुभम अरोड़ा का अच्छा साथ दिया था और 148 रन की पार्टनरशिप की थी. बाबा अपराजित की गेंद पर अमित के आउट होने के बाद कप्तान ऋषि धवन ने शुभम के साथ मिल कर हिमाचल को जीत के द्वार तक पहुंचाया. वी जयदेवन (VJD) मैथड के आधार पर हिमाचल प्रदेश को 11 रन से विजयी घोषित किया गया.
ऋषि धवन ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि आखिरकार हमारी बरसों की मेहनत रंग लाई और हम टाइटल जीतने में कामयाब रहे. मंडी ज़िले से ताल्लुक रखने वाले ऋषि धवन ने सर्विसेज के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 77 गेंद पर 84 रन की पारी खेली थी. राइट आर्म मीडियम पेसर ऋषि ने यहीं नहीं बोलिंग में भी सेमीफाइनल में कमांल कर दिखाया और सर्विसेज के चार बैट्समैन को पवेलियन की राह दिखाई.
राइट हैंड बैट्समैन ऋषि धवन ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 8 मैचों में 76.34 की एवरेज से 458 रन बनाए जिनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. बोलिंग में भी कमाल करते हुए ऋषि ने 23.35 के औसत पर 17 विकेट झटके. इस तरह ऋषि ने अपने इस परफॉर्मेंस से अगले महीने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए मज़बूत दावा ठोका है. इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में भी फ्रेंचाइज़ी की उन पर नज़रे रहेंगी.ऋषि धवन अब तक भारत के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल में ऋषि 26 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने किंग्स 11 पंजाब, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइटराइडर्स टीमों की आईपीएल में नुमाइंदगी की है.
Related posts:
- कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ - June 28, 2025
- PAK एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए क्यों डटे दिलजीत दोसांझ? - June 26, 2025
- भारत में आने वाली है तबाही? तमिलनाडु में दिखी Doomsday Fish - June 19, 2025