
इंस्टा से शुरू हुई US की जैकलिन और भारत के चंदन की लव स्टोरी
दोनों फोटोग्राफर, दोनों की म्यूज़िक और आर्ट में एक जैसी दिलचस्पी
– खुशदीप सहगल
नई दिल्ली, (10 अप्रैल 2025)|
सात समंदर पार, मैं तेरे पीछे पीछे आ गई…
अमेरिका के टेक्सस की जैकलिन फोरेरो…
भारत के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का चंदन सिंह राजपूत…
जैकलिन उम्र में चंदन से 9 साल बड़ी हैं लेकिन कहते हैं न मुहब्बत उम्र, जात पात, चमड़ी का रंग, नस्ल, दौलत, शोहरत कुछ नहीं देखती. यही कहा जाएगा जैकलिन और चंदन की प्रेम कहानी के लिए.
जैकलिन की पहले शादी हो चुकी है. जैकलिन की शादीशुदा ज़िंदगी में टेक्सस में रहते सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2021 में वाइल्डफायर यानि जंगल की आग में जैकलिन का घर जलने के साथ सब कुछ उजड़ गया. पति से भी रिश्ता बना नहीं रह सका. इन हालात ने जैकलिन को तोड़ कर रख दिया.
पेशे से जैकलिन कंटेट क्रिएटर और ब्रैंड फोटोग्राफर हैं. पैसे की किल्लत पर तो उन्होंने जल्दी काबू पा लिया लेकिन अकेलेपन की वजह से हताशा छाए जा रही थी… ऐसे में जैकलिन की ईश्वर से यही प्रेयर रहती कि कोई ऐसा उनकी ज़िंदगी में आए जो उन्हें अच्छी तरह समझे और अकेलेपन से उभार सके.
चार साल यूहीं बीत गए. फिर फरवरी, 2024 में जैकलिन को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारत के एक यूज़र की ओर से मैसेज में हाय लिखा मिला. ये मैसेज लिखने वाला भारत के आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से कोई चंदन सिंह राजपूत था…जैकलिन ने मैसेज का जवाब दिया तो दोनों में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा.

जैकलिन की तरह चंदन भी ईसाई और फोटोग्राफर है. साथ ही चंदन को थियोलॉजी यानि धर्ममीमांसा में भी महारत हासिल थी. इसके अलावा म्यूज़िक और आर्ट में भी दोनों को एक जैसी दिलचस्पी थी. इंस्टाग्राम पर मैसेजस का सिलसिला धीरे धीरे ऐसे बढ़ा कि जैकलिन को लगा चंदन ही वो शख्स है जिनकी वो तलाश कर रही थीं…चंदन को भी जैकलिन में अपना लाइफ पार्टनर दिखाई देने लगी.
फिर एक दिन जैकलिन को चंदन से प्यार 14,800 किलोमीटर दूर भारत में खींच लाया. अब दोनों जल्दी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. इसके लिए चंदन के वीज़ा के लिए एप्लाई किया गया है जिससे दोनों अमेरिका में नए जीवन की शुरुआत कर सकें.
जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में एक पोस्ट में लिखा है- 14 महीने से साथ और अब बड़े चैप्टर के लिए तैयार.

जैकलिन अपने चंदन के साथ रिश्ते को कैनवास पर गहराई से बुनी तस्वीर बताती हैं. सोशल मीडिया पर इस जोड़े को तरह-तरह के कमेंट्स मिल रहे हैं… एक यूज़र ने जोक में लिखा- “मैं प्रोफेशनल हेटर है लेकिन इसे हेट नहीं कर सकता…टू क्यूट”. एक और यूज़र ने लिखा- “बिल्कुल हमारे जैसी कहानी, हम भी इंस्टाग्राम पर मिले थे. सात महीने बाद मैं अपने लव से शादी करने भारत पहुंच गई. ये साढे तीन साल पहले हुआ था. और वो पिछले साल अप्रैल में अमेरिका आया, ये क्रेजी सफर था लेकिन उसका बहुत मोल था.”
बहरहाल, जैकलिन और चंदन दोनों ही ये दुआ कर रहे हैं कि चंदन को जल्दी वीज़ा मिले और वो नए सफ़र पर साथ आगे बढ़ सकें.
तेरी मेरी, मेरी तेरी, प्रेम कहानी है मुश्किल, दो लफ़्जों में ये बयां ना हो पाए…
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखिए-
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
- इंस्टा क्वीन, यूट्यूबर लवर…और पति का मर्डर - April 17, 2025
- लौट आए राजेश खन्ना! - April 15, 2025