दुबई से करोड़ों का गोल्ड स्मगल करने वाली एक्ट्रेस रान्या राव की कहानी
कर्नाटक के DGP रैंक के अधिकारी की बेटी के 1 साल में दुबई के 30 चक्कर
रान्या ने कहा- ब्लैकमेलर्स ने मजबूर किया, क्या बड़े स्मगलिंग सिंडीकेट का हाथ?
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (7 मार्च 2025)|
वो साउथ की एक्ट्रेस है…
वो डीजीपी की पोस्ट पर तैनात सीनियर आईपीएस अफसर की लड़की है…
उसकी शादी तीन महीने पहले ही बेंगलुरू के फाइव स्टार होटल में आर्किटेक्ट दूल्हे से हुई…
वो 3 मार्च 2025 को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर दुबई से स्मगल करके लाए 14 किलो से ज़्यादा गोल्ड के साथ पकड़ी गई…
वो है 33 साल की रान्या राव…
कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार, 3 मार्च को दुबई से बेंगलुरू पहुंचने पर केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. रान्या तब दुबई से 14 किलो से ज़्यादा सोना स्मगल करके ला रखी थी. ये सोना रान्या ने अपनी थाइज और वेस्ट में बेल्ट से बांधने के साथ खास तरह से मॉडीफाइड जैकेट में छुपा कर रखा हुआ था. रान्या को जब एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस यानि डीआरआई के अधिकारियों ने रोका तो बस्वाराज नाम के पुलिस कांस्टेबल ने रान्या को तलाशी से बचाने की कोशिश की. बस्वाराज ने कहा- जानते हैं आप ये कौन हैं, ये कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं. रान्या राव ने खुद भी अपने कॉन्टेक्ट्स का हवाला दिया. लेकिन स्पेशल इंटेलीजेंस इनपुट्स के आधार पर काम कर रही डीआरआई की टीम ने एक नहीं सुनी

रान्या 3 मार्च को दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरू पहुंची थी. जो सोना रान्या से ज़ब्त हुआ उसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए बताई गई. दरअसल रान्या बार बार विदेश टूर कर रही थी, इसलिए वो डीआरआई के रडार पर थीं. बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिन में ही रान्या चार बार दुबई गई थी. दिलचस्प है कि रान्या ने जब भी दुबई यात्रा की तो वापसी में मॉडीफाइड जैकेट समेत एक जैसे कपड़े ही पहने दिखी. रान्या जब भी दुबई से बेंगलुरू वापस आती तो एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट हासिल करने के लिए लोकल पुलिस से भी कॉन्टेक्ट करती.

रान्या ने एक साल में ही दुबई के तीस ट्रिप किए. ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे रान्या बेखौफ़ होकर गोल्ड स्मगलिंग कर रही थी. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या रान्या अपने दम पर ही ये सब कर रही थी या कोई बड़ा सिंडीकेट इस स्मगलिंग रैकेट के पीछे है. जिसमें कुछ नेता, कारोबारी, पुलिस अफसर भी शामिल हो सकते हैं. रान्या ने पूछताछ में बताया है कि ब्लैकमेलिंग के ज़रिए उसे गोल्ड स्मगलिंग के लिए मजबूर किया जा रहा था.
रान्या को 3 मार्च को ही इकोनॉमिक ऑफेंस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने रान्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बुधवार 5 मार्च को डीआरआई की टीम ने रान्या के लावेल रोड स्थित घर पर छापा मार कर दो करोड़ छह लाख रुपए के गहने और दो करोड़ सड़सठ लाख रुपए कैश बरामद किए. रान्या से गोल्ड, गहने और कैश के तौर पर कुल 17 करोड़ 29 लाख रुपए की ज़ब्ती हो चुकी है.
रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं.
राम चंद्र राव ने एएनआई से कहा- “मीडिया के ज़रिए इस मामले को जानकार मैं हैरान होने के साथ साथ सदमे में हूं. मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं थी, किसी भी अन्य पिता की तरह मुझे भी झटका लगा है. वो हमारे साथ नहीं रहती. वो अपने पति के साथ अलग रहती है. ज़रूर उनमें कुछ पारिवारिक मुद्दों पर कुछ समस्याएं होगीं. जो भी है, क़ानून अपना काम करेगा. मेरा करियर बेदाग रहा है. इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता.”
बताया जा रहा कि रान्या को एक किलोग्राम सोना स्मगल करने के के लिए एक लाख रुपए मिलते थे. हर ट्रिप पर रान्या को 13 लाख-14 लाख रुपए मिल जाते थे. रान्या बेंगलुरू में लेवेले रोड पर स्थित फ्लैट में आर्किटेक्ट पति जितिन हुकेरी के साथ रहती हैं. तीन महीने पहले ही रान्या और जितिन की शादी ताज वेस्ट एंड होटल में धूमधाम के साथ हुई थी.
बता दें कि रान्या राव की स्कूली पढ़ाई कोडेगु और बेंगलुरू में हुई. रान्या ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बेंगलुरू के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. लेकिन एक्टिंग के शौक के चलते रान्या ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ मुंबई का रुख किया. रान्या ने मुंबई में किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया. 2014 में रान्या को कन्नड फिल्म माणिक्य में बड़ा ब्रेक मिला. किच्चा सुदीप के साथ रान्या को इस फिल्म में सेकेंड फीमेल लीड करने का मौका मिला. माणिक्य ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. इसके बाद रान्या ने 2016 में तमिल फिल्म ‘वाघा’ और 2017 में कन्नड फिल्म ‘पटकी’ में काम किया. लेकिन रान्या का एक्टिंग करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका. फिर क्या उसी ग्लैमर की चकाचौंध और हाई लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए रान्या ने गोल्ड स्मगलिंग का रूट अपनाया या किसी बड़े स्मगलिंग सिंडीकेट ने वाकई रान्या को मोहरा बनाया, ये सब आने वाले दिनों में जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-
Related posts:
- शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के लिए टूटे नियम? क्या चलेगा NGT का डंडा? - March 12, 2025
- ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज़ फ्रैंड्स ऑफ बीजेपी’ का पूर्व चीफ़ निकला रेपिस्ट, 40 साल की सज़ा - March 9, 2025
- रोज़ेदारों को इफ़्तार कराने वाली नेहा भारती - March 8, 2025