धरती पर आने वाली है तबाही! दिखी ‘डूम्सडे फिश’

मेक्सिको के तट पर दिखाई दी ‘डूम्सडे फिश’ यानि ‘प्रलय की मछली’ (फोटो- सोशल मीडिया)

 

क्या क़यामत का दिन अब ज़्यादा दूर नहीं?

तीसरा विश्व युद्ध कभी भी हो सकता है शुरू?

मेक्सिको में Doomsday Fish दिखने के मायने?

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (21 फरवरी 2025)|

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का थर्ड वर्ल्ड वार से जुड़ा बयान और मेकिस्को के तट पर डूम्सडे फिश दिखाई देना, ये दोनों घटनाएं करीब करीब एक साथ हुई हैं. क्या ये दुनिया में बड़ी तबाही की ओर इशारा है? या कोई बड़े भूकंप जैसी आपदा धरती पर आने वाली है”.

अटलांटिक महासागर के बाजा कैलिफोर्निया सुर के पलाया अल क्यूमाडो बीच पर 9 फरवरी को दुर्लभ और रहस्यमयी ओरफिश दिखाई दी. ये मछली तड़पते हुए समुद्र के किनारे पर आ गई थी और कुछ देर में इसने दम तोड़ दिया. आमतौर पर ओरफिश की इस प्रजाति की मछली समुद्र के बाहर नहीं देखी जाती. ये गहरे समुद्र में रहती हैं. ऐसा माना जाता है कि ओरफिश समुद्र में हमेशा हज़ारों फीट नीचे गहराई में रहती है. ये धरती पर कुछ न कुछ बहुत बुरा होने वाला होता है तभी समुद्र से बाहर आती है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूज़र हैंडल @FearedBuck ने मेक्सिको के तट पर दिखी इस ओरफिश का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में समुद्र से किनारे आती हुई ओरफिश दिख रही है. इसका आकार दूसरी मछलियों के मुकाबले काफी अलग होता है. ये मछली जैसे ही समुद्र से बाहर आती है तो कुछ ही सेकंड में दम तोड़ देती है.

बीच पर घूमने आए रॉबर्ट हेस नाम के शख्स ने एक्युवेदर को बताया- ये बड़ी सी मछली हमारी ओर तैरती हुई आई. इसने पानी में अपना सिर ऊपर उठाया हुआ था. इसे हमने समुद्र में वापस जाने के लिए दिशा दिखाने की कोशिश की लेकिन वो बार बार सतह पर ही आती रही.
एक्स पर इस वीडियो वाली पोस्ट को ये रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 करोड़ बीस लाख से ज़्यादा लोग देख चुके थे. इसके कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा- पहेली, तो कौन सी तबाही अब होने वाली है. और ये कहां होगी? एक और यूज़र ने लिखा- समुद्र के तल पर ऐसा क्या हो रहा है जो गहराई में रहने वाली ये मछलियां ऊपर आने लगीं.

जापानी लोककथाओं में इस मछली को आपदा की निशानी माना जाता है. इनके मुताबिक ओरफिश को समुद्री देवता रियुजिन का दूत माना जाता है जो आने वाले भूकंप या सूनामी की ओर इशारा करता है. कहा जाता है कि 2011 का फुकुशिमा भूकंप के आने से पहले वो समुद्र के किनारे देखी गई थी. पिछले साल अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी एक ओरफिश समुद्र से बाहर आई थी,तब लॉस एजिल्स में भूकंप आया था.
हालांकि विज्ञान इन मान्यताओं को नहीं मानता. वैज्ञानिकों का कहना है कि बीमार होने की वजह से भी ये मछली समुद्र की सतह पर आ सकती है. इसका शगुन-अपशगुन से कोई संबंध नहीं है. ये मछली गहरे समुद्र में रहती है. कभी कभी रास्ता भटकने के बाद ये सतह पर आती है, जिस वजह से इसकी मौत हो जाती है. पिछले साल नवंबर में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनसिनिटास के ग्रैंडव्यू समुद्र तट पर पर भी एक ओरफिश को मृत पाया गया था.

भूकंप या सूनामी तो कुदरत के कहर होते हैं. लेकिन क्या इंसान खुद भी धरती पर बड़ी तबाही का कारण बन सकता है. फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमले के साथ ऐसे युद्ध की शुरुआत की जिसका अंत निकट नज़र नहीं आता. भारी जानमाल के नुकसान के बावजूद दोनों देश अपने अपने रुख पर टिके हैं. इस युद्ध को लेकर दुनिया भी बंटी नज़र आती है. यूरोप जहां मजबूती के साथ यूक्रेन के साथ डटा है, वहीं अमेरिका ने अपना रुख पलट कर अब रूस के पक्ष में बयान देने शुरू कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चेताया है कि रूस-यूक्रेन या मध्य पूर्व में जिस तरह युद्ध चल रहे हैं तो तीसरा विश्व युद्ध युद्ध दूर नहीं है. ट्रम्प ने हाल में मियामी में कहा-

“मेरी दिलचस्पी सिर्फ़ इस बात में है, मैं देखना चाहता हूं लाखों ज़िंदगियों को बचा सकूं. ये तीसरे विश्व युद्ध में भी तब्दील हो सकता है, मैं ईमानदारी से कहूं, आप सुन रहे हैं यूरोप भी कह रहा है, हम उस ओर बढ़ रहे हैं, हम खुद को अचानक तीसरे विश्व युद्ध में पाएं, वो भी ऐसी बात पर जो पहले कभी नहीं हुई.”

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने जो कहा उसका निचोड़ ख़तरनाक है.सीएनएन के सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा कि अगर हम मध्य पूर्व और यूक्रेन में हुई मौतों को देखें, तो आप समझ सकते हैं कि हम तीसरे विश्व युद्ध से ज्यादा दूर नहीं हैं.” ट्रम्प ने ये भी कहा कि अगर बाइडेन प्रशासन एक साल भी ओर रहता तो वर्ल्ड वार शुरू भी हो गई होती. जिस तरह अमेरिका ने ट्रम्प के कमान संभालने के बाद यूक्रेन को लेकर पलटी मारी है उसने यूक्रेन के साथ साथ पूरे यूरोप को नाराज़ किया है. ट्रम्प ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को सिर्फ़ मामूली सफल कॉमेडियन बताते हुए कहा है कि जब से वो बिना चुनाव सत्ता में आए हैं, तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं.

बहरहाल, दुनिया में आगे क्या होने वाला है ये पक्के तौर पर तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन मेक्सिको के तट पर तबाही की दूत इस मछली के दिखने से तरह तरह की सुगबुगाहट ज़रूर शुरू हो गई हैं.

इस स्टोरी का वीडियो यहां देखें-