हमारे सांसद, हमारे बच्चे…खुशदीप

देश की हक़ीक़त से आज अपनी इस माइक्रो पोस्ट में रू-ब-रू कराता हूं…

हमारे सांसद-
लोकसभा में करोड़पति सांसदों की संख्या दोगुनी हो गई है…वर्ष 2004 में लोकसभा में सिर्फ 156 सदस्य करोड़पति थे…2009 में ये संख्या बढ़कर 315 हो गई है…लोकसभा में करोड़पति सांसद की औसत आय 2004 में एक करोड़ 86 लाख रुपये सालाना थी जो 2009 में बढ़कर 5.33 करोड़ रुपये हो गई है…सांसदों की औसत संपत्ति 2004 में एक करोड़ 92 लाख रुपये थी जो 2009 में चार करोड़ अस्सी लाख हो गई…20 फीसदी सांसदों के पास पांच करोड़ रुपये की औसतन संपत्ति है…50 फीसदी सांसदों के पास 50 लाख से पांच करोड़ रुपये की औसतन संपत्ति है…

(…एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) की रिपोर्ट)

हमारे बच्चे…
देश के साढ़े पांच करोड़ बच्चे कुपोषण के शिकार हैं यानि उनका वजन उम्र के हिसाब से कम है..देश में रोज़ पांच साल से कम उम्र के पांच हज़ार बच्चे कुपोषण से दम तोड़ देते हैं…हर साल जन्म के पहले महीने में मरने वाले बच्चों का सालाना आंकड़ा दस लाख बैठता है…पांच साल से नीचे के दस लाख और बच्चे हर साल मौत का शिकार होते हैं…बच्चों की हालत को लेकर भारत का दुनिया में 49 वां नंबर है…

(यूनिसेफ की वैश्विक बाल रिपोर्ट)

स्लॉग ओवर

मारुति 800 नई नवेली नैनो कार से पहली बार मिली…

मारुति ने नैनो पर चुटकी ली…ए री तेरी दोनों आंखें बाहर की ओर क्यों निकली हुई हैं…

नैनो…पहले पीछे तशरीफ रखने वाली जगह पर पूरा इंजन ठुकवा…फिर मुझसे बात करना…देखना आंखें बाहर आती हैं या नहीं…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)