ठाठ-बाट का राज़…खुशदीप

एक भारतीय सांसद अमेरिका के एक सांसद के न्योते पर वाशिंगटन पहुंचता है…अमेरिकी सांसद भारतीय सांसद को अपने घर डिनर के लिए बुलाता है…भारतीय सांसद अमेरिकी सांसद की कोठी, सुंदर लॉन, भीतर की आलीशान सजावट देखकर बहुत प्रभावित होता है…पूछने से अपने को रोक नहीं पाता…एक सीनेटर के वेतन के ज़रिए आप इतना हाई-फाई लाइफ स्टाइल कैसे रख पाते हैं…

अमेरिकी सांसद भारतीय सांसद की बात सुनकर मुस्कुराते हुए उसे खिड़की के पास ले जाता है…खिड़की का पर्दा हटाकर कहता है…वो नदी दिख रही है…भारतीय सांसद हां में सिर हिलाता है…अमेरिकी सांसद फिर कहता है…नदी पर बना पुल दिख रहा है…भारतीय सांसद फिर हां में जवाब देता है..अमेरिकी सांसद रहस्यमयी मुस्कान के साथ कहता है…10 परसेंट…

दो साल बाद उसी अमेरिकी सांसद को भारत दौरे का न्योता मिलता है…तब तक अमेरिका गया भारतीय सांसद मंत्री बन चुका होता है…अमेरिकी सांसद मंत्री के घर पहुंचता है तो ठाठ-बाट देखकर उसकी आंखें ही चुंधिया जाती है…घर के नाम पर बड़ा महल…हर तरफ संगमरमर…मखमली गलीचे…नौकरों की पूरी फौज…एक से बढ़कर एक गाड़ियां…अमेरिकी सांसद पूछ ही बैठता है… ये दो साल में ही ज़मीन आसमान का फर्क कैसे…

मंत्री अमेरिकी सांसद को खिड़की के पास ले जाता है…पर्दा हटाता है…पूछता है…वो नदी दिख रही है…अमेरिकी सांसद कहता है…हां दिख रही है…मंत्री फिर पूछता है….नदी पर पुल दिख रहा है…अमेरिकी सांसद आंखों पर बड़ा ज़ोर देता है फिर कहता है…सॉरी मुझे कोई पुल नहीं दिखाई दे रहा…मंत्री का मुस्कान के साथ जवाब आता है…100 परसेंट

स्लॉग ओवर

एक चूहा लाल गुलाब लेकर शेरनी के पास पहुंच जाता है…

बड़े अदब से पैरों पर झुकते हुए शेरनी को प्रपोज़ करता है…

शेरनी बोली…पहले जा…आईने में जाकर सूरत देख…

चूहा…सूरत पे मत जा पगली…बस कॉन्फिडेंस देख कॉन्फिडेंस…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)