एक दृष्टिहीन लड़का सुबह एक पार्क में अपनी टोपी पैरों के पास लेकर बैठा हुआ था…उसने साथ ही एक साइनबोर्ड पर लिख रखा था…मेरी आंखों में रौशनी नहीं है, कृपया मदद कीजिए…टोपी में कुछ सिक्के पड़े हुए थे…
तभी एक दयालु सज्जन लड़के के पास से गुज़रे..वो दो मिनट तक चुपचाप वहीं खड़े रहे…फिर अपनी जेब से कुछ सिक्के निकाल कर लड़के की टोपी में डाल दिए…इसके बाद उस सज्जन को न जाने क्या सूझी…उन्होंने लड़के का साइनबोर्ड लिया और उसके पीछे कुछ लिखा और उलटा करके लगा दिया…फिर वो सज्जन अपने ऑफिस की ओर चल दिए…इसके बाद जो भी पार्क में लड़के के पास से गुज़रते हुए उस बोर्ड को पढ़ता, टोपी में सिक्के या नोट डाल कर ही आगे बढ़ता…
जिस सज्जन ने साइनबोर्ड को उलट कर कुछ लिखा था, दोपहर बाद वो फिर पार्क के पास से निकले…सज्जन ने सोचा देखूं तो सही लड़के की लोगों ने कितनी मदद की है…लड़के की टोपी तो सिक्के-नोटों से भर ही गई थी…बाहर भी कुछ सिक्के गिरे हुए थे…वो सज्जन फिर दो मिनट लड़के के पास जाकर खड़े हो गए…बिना कुछ बोले…तभी उस लड़के ने कहा…आप वही सज्जन हैं न जो सुबह मेरा साइनबोर्ड उलट कर कुछ लिख गए थे…
ये सुनकर चौंकने की बारी सज्जन की थी कि बिना आंखों के ही इसने कैसे पहचान लिया…लड़के ने फिर पूछा कि आपने आखिर उस पर लिखा क्या था…सज्जन बोले…मैने सच ही लिखा था…बस तुम्हारे शब्दों को मैंने दूसरे अंदाज़ में लिख दिया था कि आज का दिन बहुत खूबसूरत है, लेकिन मैं इसे देख नहीं सकता…
साइनबोर्ड के दोनों साइड पर जो लिखा गया था उससे साफ़ था कि लड़का दृष्टिहीन है…लेकिन लड़के ने जो लिखा था, वो बस यही बताता था कि वो देख नहीं सकता…लेकिन सज्जन ने जो लिखा, उसका भाव था कि आप कितने सौभाग्यशाली हैं कि दुनिया को देख सकते हैं…ज़ाहिर है साइनबोर्ड की उलटी साइड का ज़्यादा असर पड़ा…
स्लॉग चिंतन
आपके पास जो है उसके लिए ऊपरवाले का शुक्रगुज़ार रहो…क्रिएटिव होने के साथ अलग कुछ नए तरीके से सोचो…प़ॉजिटिव रहो…
जब आपको ज़िंदगी रोने की 100 वजह देती है…ज़िंदगी को बताओ कि आपके पास मुस्कुराने के 1000 बहाने हैं…जो बीत गया है उस पर पछताते ही नहीं रहो…अपने आज को पूरे विश्वास के साथ संभालो…आने वाले कल के लिए दिल से सारा डर दूर करके तैयार हो.. बस खुद पर भरोसा रखो…
दुनिया में सबसे ज़्यादा खूबसूरत किसी को मुस्कुराते देखना होता है…
उससे भी ज़्यादा खूबसूरत ये जानना होता है कि उसकी इस मुस्कुराहट की वजह आप है...
(ई-मेल से अनुवाद)
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025