क्रोध अनलिमिटेड…खुशदीप

एक शख्स अपनी नई कार को पॉलिश से चमका रहा था…तभी उसके चार साल के बेटे ने एक नुकीला पत्थर उठा कर कार पर कुछ उकेर दिया…शख्स ने नई कार का ये हाल देखा तो क्रोध से पागल हो गया…उसने गुस्से के दौरे में ही बच्चे के हाथों पर कई बार मारा…वो ये भी भूल गया जब वो ऐसा कर रहा था उसके हाथों में रैंच था…

अस्पताल में बच्चा भर्ती किया गया…मल्टीपल फ्रैक्चर की वजह से वो अपनी सारी उंगलियां खो चुका था…जब बच्चे ने पिता को देखा तो उसकी आंखों से झलक रहा दर्द  सहन करना मुश्किल था…मानो वो आंखे कह रही हों…डैड मेरी ये उंगलियां वापस कब आएंगी…

बुरी तरह टूट चुका वो शख्स कार के पास गया और उस पर कई बार लातों से प्रहार किया…थक कर वो वहीं कार के पास बैठ गया…अचानक उसकी नज़र कार पर उस जगह पड़ी जहां बच्चे ने नुकीले पत्थर से कुछ उकेरा था…वहां लिखा था…

‘I LOVE YOU DAD’…

स्लॉग चिंतन

गुस्से और प्यार की कोई सीमा नहीं होती…


सुंदर और खुशहाल ज़िंदगी जीनी है तो हमेशा प्यार को मौका दीजिए…


हमेशा याद रखिए…


चीजें इस्तेमाल के लिए होती हैं और लोग प्यार करने के लिए…


आज की दुनिया की दिक्कत यही है कि अब लोग इस्तेमाल किए जाते हैं और चीजों से प्यार किया जाता है…





error

Enjoy this blog? Please spread the word :)