बॉयज़ आर आलवेज़ बॉयज़…खुशदीप

लड़कों से ज़्यादा इस दुनिया में और कोई बिज़ी नहीं होता…

वो कैसे भला…

वो ऐसे…

एक हाथ स्टेयरिंग पर…


एक हाथ गियर पर…


एक टांग ब्रेक पर…


एक टांग एक्सलेटर पर…


एक कान म्यूज़िक पर…


एक कान मोबाइल पर…


एक आंख सड़क पर…


एक आंख लड़कियों पर…


नाक सांस लेने पर…


मुंह सिगरेट के कश लेने पर…

और फिर भी कहा जाता है लड़कों के पास निठल्ले बैठे रहने के अलावा और कोई काम नहीं…

स्लॉग ओवर

मैथ्स टीचर दिमाग में गोल गुल्ली को समझाते हुए…

तुम्हारे पास 12 चॉकलेट्स हैं…5 तुमने लवलीना को दे दीं…3 टीना को…और 4 हिना को…अब तुम्हारे हिस्से में क्या आया…

गुल्ली कुछ देर सोचने के बाद…

तीन नई गर्ल फ्रैंड्स हसीना…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)