पैसे की हवस में इनसान किस हद तक गिर सकता है…इसके लिए सोमवार को अमर उजाला में छपी एक ख़बर पढ़ लेना ही काफ़ी है…इसी ख़बर को आज टाइम्स ऑफ इंडिया और नवभारत टाइम्स ने भी छापा है…हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पिहोवा में लोग पिंडदान के लिए जाते हैं…लेकिन यहां दिल्ली के एक कलयुगी पूत ने पिता के जीते-जी ऐसा कारनामा कर डाला कि सारी इनसानियत शर्मसार हो गई…
एनआरआई पिता के बीमे की राशि हड़पने के मकसद से उसके बेटे ने पिता का दाहसंस्कार से लेकर पिंडदान तक कर डाला… दिखावे के लिए पिता की जगह कुत्ते का अंतिम संस्कार किया…उसने पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में भी संकोच नहीं किया, लेकिन क्लेम मिलने से पहले ही जालसाजी से पर्दा उठ गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया…
मामला थाना पिहोवा क्षेत्र का है…पिता का अमेरिकी इंश्योरेंस कंपनी इंटरमेस में पचास लाख का बीमा हो रखा है…कंपनी के पास क्लेम गया तो उसने अपने जांच अधिकारी फूल सिंह को पुष्टि के लिए भेजा…फूल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली निवासी चेतन ओबराय व 6 अन्य के खिलाफ फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का मामला दर्ज किया गया था…चेतन का कहना था कि अमेरिका में उसके भाई के पास रहने वाले एनआरआई पिता जनकराज ओबरॉय 22 जून 2010 को सरस्वती घाट पिहोवा आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी…
इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई, तो फर्जीवाड़े में पिहोवा श्मशान घाट के पुरोहित रामलाल को भी शामिल पाया गया… उसने रजिस्टर में लिखा है कि जनकराज का अंतिम संस्कार पिहोवा के पुरोहित हेमंत ने करवाया….गवाह के तौर पर पिहोवा के ही सतपाल नामक पंडे के साइन भी हैं… इन लोगों ने पिहोवा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन महंत तरुण दास को भी घटना में शामिल कर लिया, जिन्होंने जनकराज के डेथ सर्टिफिकेट वाली फाइल पर साइन किए…हालांकि तरुण दास का कहना है कि वह चेतन को नहीं जानते…उन्होंने बतौर गवाह उनके पास आए पिहोवा के ही एक व्यक्ति के कहने पर ये साइन किए थे…
फूल सिंह के अनुसार, चेतन दिल्ली के विकासपुरी में रहता है और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता है…उसके बडे़ भाई हर्ष ओबराय भी अमेरिका में एनआरआई हैं…जनकराज आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं…चेतन को पता था कि उसके पिता का अमेरिका में 50 लाख रुपये का बीमा है…फर्जीवाडे़ में चेतन के ताऊ राजेंद्र और एक रिश्तेदार मनोज भाटिया भी शामिल हैं…उच्चस्तरीय जांच में यह भी मालूम हुआ है कि पिहोवा के श्मशान घाट में दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन दिखावे के तौर पर एक कुत्ते का किया गया…पिहोवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि चेतन को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है…
Read at en.deshnama.com-
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025