कल शाहनवाज़ ने ब्लागिंग की ABC पर पोस्ट लिखी थी…शाहनवाज़ बेहद काबिल, सुलझे हुए और तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत हैं…इसलिए उन्होंने अपनी ABC में ब्लागिंग का तकनीकी पहलू पेश किया…लेकिन अब मैं आपको बताता हूं- ब्लागिंग की असली ABC…ये तकनीकी नहीं फितरती है…और हां, यकीन मानिए ब्लागर इसी तरह अपने ऊपर चुटकी लेना भी जानते हैं…अपने घर की खामियों का भी आपस में खुल कर ज़िक्र (कभी कभी सिर फुटव्वल) भी करते हैं…क्या साहित्य में भी इतनी पारदर्शिता है…
A- अपने मुंह मिया मिठ्ठू
B- ब्लागिंग पर बिना मांगे सलाह देना
C- चम्मचाना (नए ब्लागर के लिए पहली शर्त)
D- डाह की आह
E- इतराना
F- फुल एंड फालतू पोस्ट लिखने में माहिर
G- गुटबाज़ी का गेम
H- हिंदी के होनहार
I- आई एम द बेस्ट
J- जोक्स से पकाना (नेचुरली घिसे पिटे)
K- कविता आए न आए पर कवितियाना
L- लेग-पुलिंग
M- मोहे अगले जन्म ब्लागर ही कीजो
N- नाइस
O- ऊंचे लोग, ऊंची पसंद
P- पोस्ट मेरी पढ़ी या नहीं
Q- क्वीन कौन, किंग कौन
R- रतजगों के आदि
S- सफ़ल ब्लागर कैसे बनूं
T- टिप्पणी के लिए कुछ भी करेगा
U- अपर हैंड हमेशा मेरा
V- वगैरहा-वगैरहा, मेरे से ज़्यादा पापुलर कैसे
W- वाह जनाब वाह (सबसे सेफ़ टिप्पणी)
X- एक्स-फैक्टर जिसने ब्लागिंग का पा लिया, वो तर गया
Y- यारी गद्दारी, साथ-साथ
Z- ज़ूम बराबर ज़ूम ब्लागर
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025