क्या आप में है एक ‘सोल्जर’…खुशदीप



महिला आरक्षण बिल इस देश में आज तक क्यों अटका है..


क्योंकि पुरुष राजनेताओं को लगता है कि महिलाओं के ज़्यादा चुनकर आने से राजनीति में उनका वर्चस्व घट जाएगा….


महिला सशक्तिकरण के लिए ज़ुबानी जमाखर्च बहुत हो चुका, अब वक्त है ठोस कुछ कर दिखाने का…


ब्लॉगर्स के लिए भी आज एक ऐसा ही मौका है…भारतीय महिलाओं के सशक्तिकरण की मुहिम ‘नारी’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने का…


क्या आप अपने इस दायित्व में पीछे रहेंगे?  


नहीं! तो फिर सोच क्या रहे हैं?






जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय ब्रॉ़डकॉस्टर डॉयचे वेले बेस्ट ऑफ ब्लॉग्स के तहत बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने जा रहा है…इसके लिए तीन अप्रैल से वोटिंग भी शुरू हो चुकी है…ये वोटिंग 7 मई तक चलेगी..तो इस वोटिंग में आप भी ‘नारी’ को आगे करना चाहते हैं तो फटाफट जाइए इस लिंक पर और ‘श्रेणी’ वाले कॉलम में ‘बेहतरीन हिंदी ब्लॉग’ चुनिए और फिर वेबसाइट वाले कॉलम में ‘नारी’ ब्लॉग को चुनिए और दे दीजिए अपना वोट…आप 24 घंटे में एक बार अपनी आईडी से वोट कर सकते हैं यानि 7 मई तक 25 बार आप चाहें तो ‘नारी’ को वोट कर सकते हैं…

http://thebobs.com/hindi/category/2013/best-blog-hindi-2013/

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)