कौन है ‘असली’…अन्ना हज़ारे या शंभूदत्त शर्मा…खुशदीप



  अन्ना हज़ारे का नाम आज देश में ही नहीं सात समंदर पार भी जाना जाता है… लेकिन शंभूदत्त शर्मा का नाम आप सब में बहुत कम जानते होंगे…सच बताऊं तो आज से पहले मैंने भी कभी शंभूदत्त जी के बारे में नहीं सुना था…ये तो भला हो बीबीसी के विनीत खरे का, जिनकी रिपोर्ट पढ़कर मैंने शंभूदत्त जी के बारे में जाना…93 बसंत देख चुके शंभूदत्त शर्मा दिल्ली में ही रहते हैं…जोश इतना है कि इस साल तीस जनवरी को शंभूनाथ जी ही लोकपाल के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठने वाले थे…टीम अन्ना के आग्रह पर शंभूदत्त जी ने अनशन का इरादा त्यागा था…आप भी इस रिपोर्ट में शंभूदत्त जी की खरी-खरी सुनकर सोचने को मजबूर होंगे कि क्यों अपार जनसमर्थन मिलने के बावजूद अन्ना का आंदोलन धार नहीं पकड़ सका…ऐसी धार जो सरकार की शातिर चालों को उसी के वार से काट सके…पढ़िए ये रिपोर्ट, मेरी तरह बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा…

‘असली’ अन्ना ने कहा मांगे अव्यावहारिक

——————————————————–

स्वंर्ग पहुंच कर विजय माल्या ने क्या किया…पढ़िए इस लिंक पर…

ONE AND ONLY VIJAY MALLYA…KHUSHDEEP

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)