हम हैं नया भारत, हम हैं नई झंकार…खुशदीप

वक्त आता है जब गौर
से सुनते हैं हम कोई पुकार,
और हम सब भारतीय हो
जाते हैं एक आकार,

ऐसे लोग हैं जिन्हें
है बस जीने की दरकार,
ये वक्त है ज़िंदगी
को एक हाथ देने का,
यही है सबसे बड़ा
पुण्य, सबसे बड़ा उपहार,.
कितने दिन हम बहाने
बना करते रहेंगे इंतज़ार,
कि कोई आएगा, और कर
देगा चमत्कार,
हम हिस्सा हैं जिसके
वो है एक बड़ा परिवार,
और वो सच, जिसे सब
जानते हैं,
दूसरों का जो दर्द
समझे, वही सबसे बड़ा फनकार,

हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार,
हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार…
हम मिल कर बनेंगे
बदलाव के मूर्तिकार.
बनना है हमें नई
मुहिम का हिस्सेदार,
एक ही ख्वाहिश हमारी
हो स्वीकार,
हम अपना वजूद रखें
बरकरार,
हौसला यही, यक़ीन
यही,
करेंगे मैं और तुम,
बेहतर कल को साकार.

हम है नया भारत, हम
हैं नई झंकार,
हम है नया भारत, हम
हैं नई झंकार…
उन्हें बस कराना है
उस दिल का दीदार,
दूसरों का दर्द देख
जो धड़कता है हर बार,
यही देगा उन्हें
मज़बूत होने का आधार,
हम जानते हैं, हम
मानते हैं,
एकजुट आगे बढ़ेंगे
तो नहीं कोई रास्ता दुश्वार,
पूरी दुनिया करे
हमारे लोकतंत्र की जयकार

हम हैं नया भारत, हम
हैं ऩई झंकार,

हम हैं नया भारत, हम
हैं नई झंकार…



Keywords:compassion, Lionel Richie, Love, Michael Jackson, New India, unity, We Are the World”,
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Satish Saxena
11 years ago

बहुत खूब खुशदीप भाई !

प्रवीण पाण्डेय

उत्साह जगाती रचना।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x